योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट ने 101 पौधे लगाने का लिया संकल्प

योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने 15 अगस्त तक 101 पौधे लगाने का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:36 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:13 AM (IST)
योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट ने 101 पौधे लगाने का लिया संकल्प
योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट ने 101 पौधे लगाने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, सिरसा : योग मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने 15 अगस्त तक 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया। अभियान के तहत अर्जुन, सहजन, आंवला, जामुन, आम, अमरूद, नीम, बरगद, पीपल इत्यादि पौधे लगाए जाएंगे। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने पहले सफाई अभियान चलाया फिर पौधारोपण किया। ट्रस्टी जुगती राम ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ट्रस्ट के द्वारा समय समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते है। इसमें आम जनता भी बढ़-चढ़कर सहयोग करती है, जो लोगों की समाज के प्रति अपनी बदलती भावना को दर्शाती है। जुगती राम ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में जितना हो सके समाज कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर बगड़ावत सिंह, विशाल, निशा, पंकज, मोना देवी, मंजू, सुनील, गौरव, मयूर, विशु, अनिल, मोहित, रोहित, रमेश ,नीलम, किरण जीत, बलजीत, गुंजन, शालू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी