स्वास्थ्य कर्मचारियों का 10वें दिन भी धरना जारी

जागरण संवाददाता सिरसा ठेका स्वास्थ्य विभाग का लघु सचिवालय के समक्ष नौवें दिन भी धरना जारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 08:30 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मचारियों का 10वें दिन भी  धरना जारी
स्वास्थ्य कर्मचारियों का 10वें दिन भी धरना जारी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

ठेका स्वास्थ्य विभाग का लघु सचिवालय के समक्ष नौवें दिन भी धरना जारी। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियो की सुनवाई नहीं की गई। स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव सुनील गोदारा ने बताया जिस प्रकार सीएम व डिप्टी सीएम नौकरियों में 75 फीसद हरियाणा के युवाओं का योगदान देने का दावा ठोक रहे हैं बेवजह वाहवाही लूट रहे हैं। गोदारा ने बताया डिप्टी सीएम के गृह जिले में युवाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है और दूसरे स्टेट के कर्मचारियों से पैसे लेकर लगाया जा रहा है अपना हक मांगने के लिए स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी पिछले दस दिनों से धरने पर बैठे हैं। पहले उनको तो नौकरी देने का काम करिए । जिला प्रधान सुमित्रा ने बताया इन कर्मचारियों को वापस नौकरी पर नहीं रखा और स्वास्थ्य विभाग सिरसा में हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं की तो कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे। इस मौके पर श्रीधर शर्मा क्रमिक अनशन पर व राजेश, जुगनू, अनिल गुरतेज सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी