बैरियर के नीचे आई बाइक, रुक गई ट्रेन

कंगनपुर रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 142 पर बंद इलेक्ट्रिक बैरियर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:11 PM (IST)
बैरियर के नीचे आई बाइक, रुक गई ट्रेन
बैरियर के नीचे आई बाइक, रुक गई ट्रेन

जागरण संवाददाता, सिरसा:

कंगनपुर रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 142 पर बंद इलेक्ट्रिक बैरियर के नीचे से बाइक गुजारने का प्रयास किया गया। जिससे रेड सिग्नल होने पर हिसार की तरफ से सिरसा आ रही मालगाड़ी के चालक ने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद सिग्नल मिलने के बाद गाड़ी ब¨ठडा की तरफ रवाना हुई। सुबह 5:35 बजे बंद फाटक से निकाल रहे थे बाइक

मालगाड़ी आने की सूचना मिलने पर रेलवे फाटक को गेट मैन ने बंद कर दिया। इसी दौरान सुबह करीब 5:35 बजे मालगाड़ी फाटक से थोड़ी दूरी पर थी। बंद फाटक के नीचे से तीन बाइक चालक बाइक निकालने की कोशिश कर रहे थे। इससे इलेक्ट्रिक बैरियर के बार-बार ऊपर नीचे होने से रेड सिग्नल हो गया। मालगाड़ी चालक ने अचानक हुए रेड सिग्नल को लेकर गाड़ी के ब्रेक लगाकर रोक दी गई। इसके बाद सिग्नल रेड होने की सूचना बीकानेर कार्यालय में दी गई। गेट मैन सिग्नल के बाद गेट को खोलकर फिर से बंद किया। इसके बाद ग्रीन सिग्नल मिलने पर मालगाड़ी ब¨ठडा की तरफ रवाना हुई। वहीं गेट मैन ने बाइक के नंबर नोट कर लिए गये। कच्चा तेल लेकर जा रही थी गाड़ी

मालगाड़ी पंजाब के कनकवाल स्थित तेल शोधक कारखाने में कच्चा तेल लेकर जा रही थी। अचानक रेड सिग्नल होने पर चालक ने किसी भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए रोक दिया गया। बंद फाटक के नीचे से वाहन गुजरने पर 300 के काटे चालान

रेलवे सुरक्षा बल बंद फाटक के नीचे से कोई भी दुपहिया वाहन गुजरने पर चालान काटने के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाता है। रेलवे पुलिस ने बंद फाटक के नीचे से गुजरने पर इस साल 300 व्यक्तियों के चालान काटे गये हैं। चालान होने पर 100 रुपये से 2000 हजार रुपये तक का जुर्माना किया जाता है। ¨जदगी अनमोल है, इसके लिए बंद फाटक के नीचे से कभी भी बाइक नहीं गुजरना चाहिए। चालकों को बंद फाटक से नीचे वाहन न गुजरने के लिए जागरूक भी किया जाता है। वहीं चालान भी काट जाते हैं।

सुरेंद्र मलिक, थाना प्रभारी आरपीएफ

chat bot
आपका साथी