हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतक रेंज के आइजी करेंगे पोखरीखेड़ी के दोहरे हत्याकांड की जांच

जागरण संवाददाता रोहतक जींद जिले के पोखरीखेड़ी गांव में मां-बेटे की हत्या के मामले की ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 07:10 PM (IST)
हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतक रेंज के आइजी करेंगे पोखरीखेड़ी के दोहरे हत्याकांड की जांच
हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतक रेंज के आइजी करेंगे पोखरीखेड़ी के दोहरे हत्याकांड की जांच

जागरण संवाददाता, रोहतक : जींद जिले के पोखरीखेड़ी गांव में मां-बेटे की हत्या के मामले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतक रेंज के आइजी संदीप खिरवार को दी गई थी। आइजी ने विशेष टीम का गठन कर आरोपितों पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। यह था मामला

दरअसल, 20 अगस्त 2012 में पोखरी खेड़ी गांव में सुमित्रा और उसके गोद लिए बेटे विजय की हत्या कर दी गई थी। जींद जिले के सदर थाने में यह मामला दर्ज कराया गया था। सुमित्रा रोहतक के सैमाण गांव की रहने वाली थी। मामले की जांच पहले जींद पुलिस और फिर क्राइम ब्रांच को दी गई थी। लेकिन आरोपितों का पता नहीं चल सका। अब हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतक रेंज के आइजी संदीप खिरवार को जांच के आदेश दिए गए हैं। आइजी के आदेश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। इसमें डीएसपी ताहिर हुसैन, आइजी कार्यालय में तैनात निरीक्षक यशवंत सिंह और उप निरीक्षक जयदीप सिंह को शामिल किया गया है। पुलिस की तरफ से आरोपितों पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। डीएसपी ने बताया कि सूचना देने वाले का पहचान गुप्त रखी जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी