रिढ़ाना ने हथवाला की टीम को हराकर जीती कबड्डी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, सांपला: चुलियाना के शहीद रामफल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित दो दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 03:00 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 03:00 PM (IST)
रिढ़ाना ने हथवाला की टीम को हराकर जीती कबड्डी प्रतियोगिता
रिढ़ाना ने हथवाला की टीम को हराकर जीती कबड्डी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, सांपला: चुलियाना के शहीद रामफल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता ¨रढाना की टीम ने हथवाला को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हरियाणा कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष करण पहलवान, समाजसेवी मुनीम मलिक, राहुल नांदल, संजय सांपला व जोगेंद्र करौंथा ने विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लेकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ¨रढाना और हथवाला की टीम के बीच खेला गया। ¨रढाना ने 30-18 अंक के अंतर से मैच में जीत हासिल की। विजेता टीम को 31 हजार रुपये तथा उप विजेता को 21 हजार रुपये का नकद इनाम और स्मृति चिन्ह भेंट की। हथवाला के मंजीत को बेस्ट कैचर और ¨रढाना के खिलाड़ी को बेस्ट रेडर का खिताब मिला। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि गांव के युवाओं ने यह आयोजन करके सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत जरूरी है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने नीतियां बनाई थी, जिसके चलते आज प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाबा धर्मानाथ, प्रमोद रोहज, नरेंद्र कोच, जसबीर कोच, निखलेश, प्रदीप शास्त्री, सचिन, अंकित, कुलदीप, अजीत, संजय, नानू व संतकुमार सहित अन्य प्रबुद्व लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी