राजकुमारी पद्मावत का किस्सा सुनाकर मोहा मन

संवाद सहयोगी, लाखनमाजरा : कस्बे के गुरुद्वारा मंजी साहिब परिसर में कला परिषद् एवं पंचायत समिति की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 12:38 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 12:38 AM (IST)
राजकुमारी पद्मावत का किस्सा सुनाकर मोहा मन
राजकुमारी पद्मावत का किस्सा सुनाकर मोहा मन

संवाद सहयोगी, लाखनमाजरा :

कस्बे के गुरुद्वारा मंजी साहिब परिसर में कला परिषद् एवं पंचायत समिति की ओर से शनिवार को तीन दिवसीय सांग का आयोजन किया गया। इसमें महाबीर सांगी के निर्देशन में किस्सा चंद्रकिरण का सांग किया गया। इसके बाद दूसरा सांग बाबूदान चौहान ने किया। वहीं समापन लीला सैनी ने राजकुमारी पद्मावत का किस्सा सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। सांग निर्देशन कर रही लीला सैनी ने बताया कि उनके सांग में छह महिला कलाकार हैं जो महिलाओं का किरदार निभाती हैं। पद्मावत के किस्से में पुरूर्षों के किरदार पुरूष कलाकारों ने निभाएं वहीं महिलाओं के किरदार महिला कलाकारों ने ही प्रस्तुत किए। कलाकारों ने हुबहू दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। इस दौरान पंचायत समिति चेयरमैन सुरेश देवी के पति चांद ¨सह कुंडू, सरपंच प्रतिनिधि बलवान नंबरदार, पंच गजेंद्र, पंच आनन्द, पंच देवेंद्र, तपा प्रधान सुरेश राठी, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार, नरेश जांगड़ा,कविराज राठी, विनोद, राजकुमार राठी सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी