तीसरे दिन भी अधिकारियों ने नहीं ली सुध, जारी रहेगा अनशन

जागरण संवाददाता, रोहतक : डॉ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन द्वारा पीजीआइ के कुलपति कार्यालय

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:00 AM (IST)
तीसरे दिन भी अधिकारियों ने नहीं ली सुध, जारी रहेगा अनशन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

डॉ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन द्वारा पीजीआइ के कुलपति कार्यालय के बाहर किया जा रहा आमरण अनशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

एएमवीए अध्यक्ष विक्रम ¨सह डूमोलिया ने बताया कि प्रदेश महासचिव प्रचारक समिति अमित अहलावत अनशन पर रहे, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक अनशनकारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा। इसके अलावा तीन दिनों के दौरान अमित का मेडिकल जांच भी नहीं करवाई गई। डूमोलिया ने कहा कि इस संघर्ष में समाज का भारी समर्थन मिल रहा है। पूरे समाज में आक्रोश है और अपने हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। प्रशासनिक अधिकारी हर गलती का खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। छात्र संगठन किसी तरह का अन्याय सहन नहीं करेगा।

चेयरमैन मंगल ¨सह ने कहा कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन मौन है, लेकिन अब कुलपति, कुलसचिव, निदेशक इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी जा चुकी है, इनके खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

इस अवसर पर आर के रंगा, पूर्ण ¨सह चाहलिया, राजेश कथूरा, अमित नरवाल, सुनील कुमार, अरुण, रविप्रकाश भुक्कल, संजय मोखरा, अमन, अजय कथूरा, अमित आहल्याण, अभिषेक, राहुल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी