विद्यार्थियों को बताए बीमारियों से बचाव के उपाय

जागरण संवाददाता, रोहतक : पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में जीव विज्ञान विभाग के तत्वाधान म

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST)
विद्यार्थियों को बताए बीमारियों से बचाव के उपाय

जागरण संवाददाता, रोहतक :

पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में जीव विज्ञान विभाग के तत्वाधान में चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यवक्ता डॉ. ध्रुव चौधरी विभागाध्यक्ष पीजीआइएमएस आयुर्विज्ञान संस्थान रहे। प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश श्योराण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

मुख्यातिथि ने नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए आज के जमाने में संवाद कौशल अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. ध्रुव चौधरी ने विद्यार्थियों को चिकनमुनिया, डेंगू, मलेरिया, बर्ड फ्लू जैसे रोगों की रोकथाम के लिए सावधानियां बरतने और बीमार होने पर उपचार के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि मच्छरों को घर में न पनपने दें। सफाई रखें, शरीर को ढ़कने वाले पूरे कपड़े पहनें, जुराबें आदि पहनें। लगातार बुखार रहने पर डॉक्टर से संपर्क कर उपचार करवाएं।

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. सुशील नरवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. जगबीर ¨सह, सुनीता, देवेंद्र कुमारी एवं विभाग के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी