पोषाहार सप्ताह कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, सांपला : महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह मनाया

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 08:14 PM (IST)
पोषाहार सप्ताह कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, सांपला : महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह मनाया गया। महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी बबीता देवी की अध्यक्षता में मनाये गए पोषाहार सप्ताह में ब्लॉक की आंगनबाड़ी व‌र्क्स एंव महिलाओं ने भाग लिया। पोषाहार सप्ताह की मुख्य थीम बेहतर पोषण और विकास थी। पोषाहार सप्ताह कार्यक्रम में रेसिपी प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें आंगनबाड़ी व‌र्क्स ने पोषाहार तैयार किया।

प्रतियोगिता में गांव भैंसरू खुर्द निवासी नीलम ने सबसे अच्छी रेसिपी बनाकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर सांपल की कविता तथा तीसरे स्थान पर भैंसरू खुर्द की ही तारा रही। विजेता प्रतिभागियों को महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी बबीता देवी ने सम्मानित किया। पोषाहार सप्ताह कार्यक्रम में पोषाहार को लेकर जानकारी दी गई। सीडीपीओ बबीता देवी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के पोषाहार के बारे में जागरूक करना है। पोषाहार स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। पोषाहार का असर विकास, उत्पादकता, आर्थिक विकास व अंतत राष्ट्रीय विकास पर पड़ता है। बबीता देवी ने कहा कि पोषाहार बच्चों का कुपोषण से बचाता है तथा शरीर को स्वस्थ्य रखता है। सीडीपीओ ने कहा कि महिलाओं को अच्छा आहर लेना चाहिए जिससे बच्चों को रोगो से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी व‌र्क्स सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी