बराबरी पर छूटी 31 हजार की कुश्ती

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा : गांव नंदरामपुर बास में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को बाबा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 07:33 PM (IST)
बराबरी पर छूटी 31 हजार की कुश्ती
बराबरी पर छूटी 31 हजार की कुश्ती

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा : गांव नंदरामपुर बास में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को बाबा बिशनदास मंदिर में मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मेले एचपीएम कंपनी खुशखेड़ा के मैनेजर एचसी शर्मा मुख्य अतिथि थे तथा स्वास्तिक ट्रेडर जयपुर के प्रभारी सुभाष खंडेलवाल व समाजसेवी हुकमचंद विशिष्ट अतिथि थे। प्रधान कमलेश कुमार ने बताया कि मेले में 31 हजार का अंतिम कामडा लाधुवास के पहलवान अजय व सोहना के विक्रम बीच के बीच हुआ जो बराबरी पर छूटा। मुख्य अतिथि ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है तथा इस तरह के आयोजनों से मेलजोल बढ़ता है इसलिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी है। इस अवसर पर हुए मुख्य अतिथि ने पहलवानों का परिचय कराकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अजय व विक्रम के बीच हुआ मुकाबला भी बराबर रहा। इस अवसर पर अर¨वद यादव, विरेंद्र ¨सह, कमलेश, पूर्व सरपंच गोवर्धन, सतबीर ¨सह, दिनेश कुमार, रामचरण, उमेश कुमार, राजाराम, सोनू, संजीव सैनी, धनराज, प्रदीप, लक्ष्मण, चंचल व अमित पंडित मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी