रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी

संवाद सहयोगी, कोसली: उपमंडल के गांव झाल निवासी एक व्यक्ति ने गांव डहीना निवासी एक व्यक्ति पर

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 07:49 PM (IST)
रेलवे में नौकरी के नाम पर 12 लाख की ठगी

संवाद सहयोगी, कोसली: उपमंडल के गांव झाल निवासी एक व्यक्ति ने गांव डहीना निवासी एक व्यक्ति पर रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए कोसली थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मामला नवंबर 2014 का है तथा पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है।

क्षेत्र के गांव झाल निवासी डिप्टी प्रसाद के अनुसार वह सेना से सेवानिवृत है। गत 5 नंवबर 2014 को डहीना निवासी गौरव उनके घर आया। गौरव ने कहा कि वह उनके लड़के अनंगपाल को रेलवे में टीटीई लगवा देगा। उसकी पहुंच रेलवे के उच्च अधिकारियों तक है। गौरव ने नौकरी लगाने के बदले में उससे 12 लाख रुपये की मांग की। डिप्टी प्रसाद के अनुसार वह गौरव के झांसे में आ गया तथा पांच दिन बाद ही 10 नंवबर को उसे तीन लाख रुपये नकद दे दिए। उसके बाद 11 नंवबर 2014 से 31 अगस्त 2015 तक विभिन्न बैंकों के अलग-अलग खातों में गौरव उससे पैसे जमा कराता रहा। गौरव ने उससे कुल 12 लाख 23 हजार 900 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए। परंतु आज तक ना उसने उसके पुत्र को नौकरी पर लगवाया और ना उसके पैसे वापस किए है। रेलवे में नौकरी के नाम पर गौरव ने उससे लाखों रुपये हड़प लिए। कोसली थाना पुलिस ने डिप्टी प्रसाद की शिकायत पर गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी