विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: सहारनवास स्थित शांति देवी मैनेजमेंट कालेज में प्रबंधन की ओर से शैक्षणिक

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 06:18 PM (IST)
विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: सहारनवास स्थित शांति देवी मैनेजमेंट कालेज में प्रबंधन की ओर से शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रैफल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वीके कपूर ने बिजनेस लॉ एंड मैनेजमेंट और नैतिक मूल्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होने मैनेजमेंट छात्रों को समय की महत्ता बताते हुए व उसके अनुरूप अपने को ढालने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बच्चा जब विद्यालय में होता है तो उस पर जिम्मेदारियों का भार कम होता है परंतु जैसे ही विद्यार्थी अपनी स्कूल लाइफ से निकलकर कॉलेज लाइफ में प्रवेश करता है वैसे-वैसे उस पर परिवार की जिम्मेदारियों का भी भार बढ़ने लगता है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी समय के अनुरूप स्वयं को ढाल लेता है, वहीं विद्यार्थी आगे चलकर कामयाबी का मुकाम हासिल करता है। सभी विद्यार्थियों एंव कॉलेज स्टॉफ ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर डा. वीके कपूर ने शंकुतला यादव के प्रबंधन की तारीफ की। इस अवसर पर प्राचार्य एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने उनके अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी