नाटक से किया बेटी बचाने का आह्वान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग क

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 01:03 AM (IST)
नाटक से किया बेटी बचाने का आह्वान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीनियस सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने बावल खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तथा नाहड़ खंड के कोसली स्थित राजीव गांधी खेल परिसर तथा खोल खंड के गांव औलांत में नुक्कड़ नाटक और रागनी के माध्यम से बेटियों को सम्मान देने का आह्वान किया गया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कन्याओं का संरक्षण और उन्हें शिक्षित करने से समाज की प्रगति के बारे में जागरूक किया। कलाकार मदन डागर, झम्मन सिंह, सुशांत यादव, दिनेश, मंगेश, कपिल, विनोद, शालु, कोमल, हिमानी, विवेक, प्रशांत, अभिषेक ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बाक्सिंग प्रशिक्षक ममता, हाकी प्रशिक्षक विरेंद्र सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक प्रियव्रत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी