एटीएम कार्ड बदल कर लगाई पौने दो लाख की चपत

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 04:44 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदल कर लगाई पौने दो लाख की चपत

-पूर्व सैनिक के खाते से निकाले 1.79 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव कंवाली स्थित एटीएम बूथ पर एक युवक ने पूर्व सैनिक का कार्ड बदल कर 1.79 लाख रुपये निकाल लिए। घटना 7 जून की है। मंगलवार को पूर्व सैनिक के बैंक पहुंचने पर ठगी की घटना का पता लगा। पुलिस ने बैंक से एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज मांगी है।

गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह 7 जून को कंवाली स्थित एटीएम बूथ पर नकदी निकालने के लिए गया था। बूथ पर मौजूद एक युवक ने मशीन से नकदी निकालने के लिए सुरेंद्र सिंह से मदद की पेशकश की। युवक ने सुरेंद्र सिंह को बताया कि एटीएम मशीन में नकदी नहीं है, इसलिए नहीं निकल पा रही है। युवक ने चालाकी से सुरेंद्र सिंह का एटीएम कार्ड बदल लिया।

मंगलवार को सुरेंद्र सिंह जब बैंक में पहुंचे तो पता चला कि उनेके खाते से 1.79लाख रुपये गायब हैं। सुरेंद्र सिंह के पास मौजूद एटीएम कार्ड भी किसी और का था। सुरेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी डहीना चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक से एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज मांगी है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान का प्रयास करेगी।

chat bot
आपका साथी