सरकुलर रोड के निर्माण के लिए कमेटी गठित

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 05:45 PM (IST)
सरकुलर रोड के निर्माण के लिए  कमेटी गठित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : देर से ही सही, प्रशासन ने शहर के सरकुलर रोड पर व्याप्त समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाई है। दैनिक जागरण ने लंबे समय से सरकुलर रोड पर व्याप्त समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सीजी रजनी काथन ने एसडीएम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी 10 मई तक उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद सरकुलर रोड के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।

शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरकुलर की हालत बद से बदतर बनी हुई है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण दिन भर धूल के गुबार उठते रहे हैं। बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या भी गंभीर है। दैनिक जागरण द्वारा लंबे समय से सरकुलर रोड के निर्माण व लोगों को हो रही समस्याओं प्रकाशित किया था। प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सरकुलर रोड की सुध ली है। उपायुक्त द्वारा एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। एसडीएम कमेटी के अध्यक्ष तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग मंडल नंबर एक रेवाड़ी, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग (सीवर) रेवाड़ी, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग (भवन व मार्ग) रेवाड़ी, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद रेवाड़ी व एमई नगर परिषद सदस्य होंगे। उपायुक्त सीजी रजनी काथन ने बताया कि कमेटी सरकुलर रोड के निर्माण से पूर्व सभी प्रकार की समस्याओं जैसे पेयजल लाईन, सीवर, पानी की निकासी तथा सड़क लेवलिंग के बारे में बैठक करके अपने-अपने विभाग से संबंधित आपत्तिया प्रस्तुत करेगी, जिनके समाधान के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उक्त कमेटी सरकुलर रोड के आस-पास की कालोनियों की आरडब्ल्यूए, ट्रेड एसोसिएशन, धार्मिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी व निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर उनके द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं व उनके निपटान के लिए सुझावों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी हर हाल में सभी समस्याओं के निपटारे बारे विस्तृत रिपोर्ट 10 मई तक सौंपे ताकि सरकुलर रोड का निर्माण कार्य समय पर शुरू किया जा सके।

chat bot
आपका साथी