अंबाला में भाजपा नेता सहित तीन की कोरोना से मौत, 260 नए पॉजिटिव केस

अंबाला में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोरोना की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। इसमे एक भाजपा नेता की भी संक्रमण की वजह से मौत हो गई। वहीं 260 नए केस सामने आए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:48 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:48 AM (IST)
अंबाला में भाजपा नेता सहित तीन की कोरोना से मौत, 260 नए पॉजिटिव केस
अंबाला में कोरेाना संक्रमण की वजह से तीन की मौत।

अंबाला, जेएनएन। अस्पताल में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर गुरुवार को कोरोना से लड़ रहे जंग 3 व्यक्ति हार गए। इसमें एक भाजपा नेता सहित साहा का 48 वर्षीय पुरुष को चिकित्सक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखकर इलाज कर रहे थे। अंबाला शहर के जैन मंदिर के निकट रहने वाला 61 वर्षीय बुजुर्ग दिल की बीमारी से पीडि़त था और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। इसके अलावा जिले में 260 नए मामले सामने आए, जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 131 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंचे।

अंबाला छावनी के कैंट बाजार निवासी भाजपा नेता संजीव जैन गोपचा कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए, इनका इलाज चंडीगढ़ के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसके अलावा साहा और अंबाला शहर के एक एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई। जिले में अब कुल 2397 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इसमें 269 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 2128 लोग होम आइसालेट हैं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना वैक्‍सीन चोरी होने का पहला मामला, जींद के सरकारी अस्‍पताल से 1710 डोज ले गए चोर


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी