एसडीओ ने रिपोर्ट तैयार कर भेजी, एक्सईएन करेंगे जुर्माना

बुधवार को करनाल विजिलेंस की टीम ने कुटानी रोड स्थित काबुली बाग मस्जिद के पास मकान में बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी की थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 07:41 AM (IST)
एसडीओ ने रिपोर्ट तैयार कर भेजी, एक्सईएन करेंगे जुर्माना
एसडीओ ने रिपोर्ट तैयार कर भेजी, एक्सईएन करेंगे जुर्माना

जागरण संवाददाता, पानीपत : कुटानी रोड स्थित काबुली बाग मस्जिद के पास करनाल विजिलेंस टीम के छापेमारी के मामले में एसडीओ छाजपुर ने रिपोर्ट बना एक्सईएन को भेज दी है। वह अब रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना करेंगे। वहीं किला थाना पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि बुधवार को करनाल विजिलेंस की टीम ने कुटानी रोड स्थित काबुली बाग मस्जिद के पास मकान में बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी की थी। टीम के अंदर आने से पहले ही मकान मालिक के बेटे व परिवार की महिलाओं ने छत पर लगाई केबल को हटा दिया। जब टीम ने छत पर जाने का प्रयास किया तो उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया। साथ ही सिपाही जगबीर सिंह को कमरे में बंद कर दिया। महिलाओं ने धमकी दी कि वह उनके ऊपर छेड़खानी का केस दर्ज कराएंगी। इसी बीच सूचना मिलने पर किला व चांदनी बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

मामले में करनाल विजिलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीओ प्रवीन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी। मामले की जांच कर रहे छाजपुर सब डिवीजन के एसडीओ ने बताया कि विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी को संदिग्ध माना था। जिसकी रिपोर्ट बना मैंने एक्सइएन साहब को भेज दी है। संदिग्ध मामले में उन्हीं को जुर्माना लगाने व कार्रवाई करने का अधिकार है।

chat bot
आपका साथी