पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की कर दी हत्‍या, शराब पिला गला घोट शव माइनर में फेंका

डिप्टी कलेक्टर रवि कुमार की पत्नी डिंपलके कुरुक्षेत्र के गांव चढूनी जटाना निवासी सुखविंद्र से चार से पांच साल से अवैध संबंध थे। इसी वजह से डिंपल ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्‍य

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 04:34 PM (IST)
पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की कर दी हत्‍या, शराब पिला गला घोट शव माइनर में फेंका
पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की कर दी हत्‍या, शराब पिला गला घोट शव माइनर में फेंका

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। सिंचाई विभाग कैथल में डिप्टी कलेक्टर रवि कुमार की हत्या की गुत्थी सीआइए वन टीम ने सुलझा ली है। रवि की पत्नी डिंपल ने कुरुक्षेत्र के गांव चढूनी जटान निवासी फाइनेंसर सुखविद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों में करीब चार से पांच साल से संबंध थे। सोमवार को रवि की मौत के बाद डिंपल ने जो बयान दर्ज कराये थे, उस पर पुलिस को शक हो गया था। मंगलवार को जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो डिंपल ने सबकुछ उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। 

मंगलवार को सीआइए वन ने रवि के परिजनों से पूछताछ की। यहां पिता हंसराज ने डिंपल से झगड़े के बारे में जिक्र किया। पूछताछ में डिंपल ने बताया कि वह एक फर्म में काम करती थी, तब फाइनेंसर सुखविंंद्र से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद उसने सुखविंंद्र को पति रवि से मिलवाया। सुखविंंद्र का उनके घर आना जाना शुरू हो गया। इसी दौरान दोनों में संबंध बन गए। एक रात रवि के स्वजनों ने दोनों को आपतित्तजनक हालत में पकड़ लिया। उस समय माफी मांगने पर मामला शांत हो गया था। कुछ दिन दोनों नहीं मिले। बाद में सुखविंंद्र फिर डिंपल से मिलने आने लगा। इसका पता लगने पर रवि डिंपल को टोका तो दोनों में तकरार रहने लगी, परंतु डिंपल ने सुखविंंद्र से मिलना नहीं छोड़ा। 

सुखविंंद्र ने वॉशिंग मशीन के तार के टुकड़े से तो डिंपल ने तकिया से मुंह दबाया

रवि की टोका-टाकी से परेशान होकर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। डिंपल ने 10 मई की रात को रवि को खूब शराब पिलाई। अधिक नशा होने पर रवि कमरे में जाकर सो गया। इसके बाद डिंपल ने सुखविंंद्र को फोन कर घर बुला लिया। सुखविंंद्र ने वॉशिंग मशीन के तार से रवि का गला घोट दिया और डिंपल ने तकिया से मुंह दबाया। रात को ही दोनों रवि का शव कोलां नहर के किनारे फेंक आए। 

सोमवार तड़के माइनर किनारे मिला था रवि का शव 

35 वर्षीय रवि का शव सोमवार सुबह कोलां माइनर (नहर) के पास बरामद हुआ था। उसके गले पर निशान थे। स्वजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। 

रवि की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पूछताछ में पत्नी डिंपल व सुखविंंद्र  ने कबूला है उन्होंने ही उसकी हत्या कर शव माइनर किनारे फेंक दिया था। बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश करेंगे। 

- केवल सिंह, इंस्पेक्टर, इंचार्ज सीआइए वन।

ये भी पढ़ें : पीएम की घोषणा से शहर के उद्यमियों को बड़ी उम्मीद, जानिए किस तरह से मिल सकती है राहत

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में अब एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव, न्‍यू लक्ष्‍मण कॉलोनी सील

ये भी पढ़ें : पानीपत में आठ कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, डिस्चार्ज हो घर लौटे

ये भी पढ़ें : कांडला पोर्ट से श्रमिकों का पलायन, मुश्किल में हरियाणा के उद्यमी, लोडिंग व अनलोडिंग का काम ठप

ये भी पढ़ें : बस और ट्रेन चलने की उड़ी अफवाह, बच्चों संग सड़क पर जुट गई प्रवा‍सी श्रमिकों की भीड़

ये भी पढ़ें : सैटेलाइट से फसल अवशेष जलाने वालों पर पैनी नजर, फ‍िर नहीं मान रहे किसान, 60 हजार का जुर्माना

ये भी पढ़ें : करनाल में संक्रमितों का आंकड़ा 15 तक पहुंचा, पिछले चार संक्रमित केस का दिल्ली कनेक्शन

ये भी पढ़ें : फौजी बता ठग जीत रहे विश्‍वास, लिंक भेज इस तरह कर रहे ऑनलाइन ठगी

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी