काम पर उठे सवाल, ओपीडी ब्लॉक की बिल्डिंग में छत से टपकने लगा पानी

करोड़ों रुपये की लागत से बनी सामान्य अस्पताल की बिल्डिग निर्माण को लेकर हुए काम पर सवाल उठने लगे है। अस्पताल शिफ्टिग के तीन माह बाद ही ओपीडी ब्लॉक की बिल्डिग की छत टपकने लगी है। छत से पानी टपकने के कारण दो दिन से जहां स्टाफ को परेशानी हो रही है वहीं इलाज को लेकर पहुंच रहे मरीजों को भी पैर फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 09:40 AM (IST)
काम पर उठे सवाल, ओपीडी ब्लॉक की बिल्डिंग में छत से टपकने लगा पानी
काम पर उठे सवाल, ओपीडी ब्लॉक की बिल्डिंग में छत से टपकने लगा पानी

जागरण संवाददाता, समालखा : करोड़ों रुपये की लागत से बनी सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग निर्माण को लेकर हुए काम पर सवाल उठने लगे है। अस्पताल शिफ्टिग के तीन माह बाद ही ओपीडी ब्लॉक की बिल्डिंग की छत टपकने लगी है। छत से पानी टपकने के कारण दो दिन से जहां स्टाफ को परेशानी हो रही है, वहीं इलाज को लेकर पहुंच रहे मरीजों को भी पैर फिसलकर गिरने का भय बना हुआ है। 

 गौरतलब है कि हाईवे के साथ ग्राम पंचायत मनाना की करीब 12 एकड़ जमीन में 35 करोड़ की लागत से सौ बैड के सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। 2 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिल्डिंग का जौरासी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किया था। उद्घाटन के करीब नौ माह बाद तत्कालीन डीसी सुमेधा कटारिया के हस्तक्षेप के बाद पिछले साल नवंबर माह में भापरा रोड स्थित सीएचसी को उक्त बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। लेकिन अस्पताल शिफ्टिग के तीन माह बाद ही बिल्डिंग निर्माण की पोल खुलने लगी है। बिल्डिंग का निर्माण पीडब्लूडी की देख रेख में कराया गया था।  जगह जगह से टपकने लगी छत

सामान्य अस्पताल में सबसे पहले ओपीडी ब्लॉक बनाया गया है। उसमें डॉक्टरों के बैठने के साथ साथ पर्ची काटने और दवा वितरण  वाली खिड़की भी खोली गई है। साथ ही बीच में गैलरी छोड़ी गई है। गुरुवार शाम को जैसे ही बारिश शुरु हुई तो उसकी छत टपकने लगी। जगह जगह से पानी टपकने के कारण गैलरी से गुजरते हुए स्टाफ व मरीज परेशान रहे। एसएमओ द्वारा अवगत कराने के बाद शनिवार को मरम्मत करने में जुटे राज मिस्त्री ने बताया कि छत पर लेवल ठीक न होने के अलावा रखी गई पानी की टंकी में ओवरफ्लो पाइप नहीं लगा था और कई जगह से वो लीकेज भी थी। जिस कारण ये समस्या पैदा हुई।  ठीक कराया जा रहा

एसएमओ डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ओपीडी ब्लॉक में छत टपकने का पता चलने पर पीडब्लूडी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया। उन्होंने मिस्त्री व मजदूरों को भेजा। जो मरम्मत कर कमी को दूर करने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी