कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर, कैथल में 18 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्‍ता जारी

कैथल के बेरोजगार युवाओं के लिए कोरोना काल में राहत भरी खबर है। कैथल में बेरोजगार भत्‍ता के तौर पर 18 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। कैथल में 23 हजार 391 युवाओं को बेरोजगारी भत्‍ता मिला है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 02:54 PM (IST)
कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर, कैथल में 18 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्‍ता जारी
युवाओं को बेरोजगारी भत्‍ता दिया गया है।

कैथल, जेएनएन। कैथल रोजगार विभाग कार्यालय की ओर से युवाओं का बेरोजगारी भत्ता की पांच महीने से अटकी हुई 18 करोड़ रुपये की राशि खातों में जारी कर दी है। इस राशि का जिले के 23 हजार 391 के करीब युवाओं को फायदा मिला है। बता दें कि पिछले पांच महीने से बजट के अभाव में युवाओं को सक्षम योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा था। बार- बार युवा कार्यालय के चक्कर काट रहे थे, युवाओं को अपना खर्च उठाने में परेशानी हो रही थी। युवा संदीप, सुरेंद्र, कुलदीप ने बताया कि पांच महीने से चक्कर काट रहे थे अब खाते में पैसे आ गए है। सरकार को समय समय पर भत्ता देना चाहिए ताकि युवा परेशान न हो।

ये दिया जाता है भत्ता

इस योजना के तहत 12वीं कक्षा पास को 900 रुपये, यूजी पास को 1500 रुपये व पीजी पास को 3000 रुपये भत्ता दिया जाता है। विभिन्न कार्यालय में भी विभाग की तरफ से काम दिलवाया जाता है।

इस प्रकार जिले में युवा लेते है भत्ता

12वीं कक्षा पर - 12 हजार 600

ग्रेजुएट कक्षा पर- सात हजार 455

पोस्ट ग्रेजुएट पर - तीन हजार 336

सरकार की तरफ से बजट जारी हुआ था, शुक्रवार तक सभी युवाओं के खातों में पैसे जारी कर दिए है। पिछले पांच महीने से बजट की कमी के कारण सक्षम योजना वालों को भत्ता नहीं मिल रहा था। 18 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। जिस युवा को भत्ता नहीं मिला है वो कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है। उसका भत्ता दे दिया जाएगा।

- जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र कुमार

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:  कोरोना महामारी के बीच आई नई मुसीबत, ऑक्सीजन भी होने लगी चोरी, पानीपत रिफाइनरी का टैंकर ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: 'सॉरी' लिखकर चोर ने लौटाई कोरोना वैक्सीन, हरियाणा में सामने आया चौकाने वाला मामला

यह भी पढ़ें: हरियाणा के जींद में लस्‍सी में गिरी छिपकली, पीने से 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी