नब्बे फीसद मरीजों को नहीं मिली पूरी दवा, फार्मासिस्ट आज से ड्यूटी पर लौटेंगे

एसोसिएशन गवर्मेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के आह्वान पर सामूहिक अवकाश के चलते बुधवार को सिविल अस्पताल में करीब नब्बे फीसद मरीजों को पूरी दवा नहीं मिली। हालांकि फार्मासिस्ट बृहस्पतिवार को ड्यूटी पर लौटेंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 09:59 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 09:59 AM (IST)
नब्बे फीसद मरीजों को नहीं मिली पूरी दवा, फार्मासिस्ट आज से ड्यूटी पर लौटेंगे
नब्बे फीसद मरीजों को नहीं मिली पूरी दवा, फार्मासिस्ट आज से ड्यूटी पर लौटेंगे

जागरण संवाददाता, पानीपत : एसोसिएशन गवर्मेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के आह्वान पर सामूहिक अवकाश के चलते बुधवार को सिविल अस्पताल में करीब नब्बे फीसद मरीजों को पूरी दवा नहीं मिली। हालांकि, फार्मासिस्ट बृहस्पतिवार को ड्यूटी पर लौटेंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है।

सिविल अस्पताल सहित सीएचसी-पीएचसी में कार्यरत स्थायी 25 फार्मासिस्ट में से 19 बुधवार को भी सामूहिक अवकाश पर रहे। सिविल अस्पताल की डिस्पेंसरी में अधिक इस्तेमाल होने वाली मेडिसिन का दो दिन का स्टॉक रहता है। मुख्य स्टोर से दवा आपूर्ति नहीं होने के कारण अधिकांश मेडिसिन खत्म हो गई। पास में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में पहले से ही दवाओं का टोटा है। नतीजा, मरीज निराश लौटते रहे। दवा विडो पर इक्का-दुक्का मरीज ही दिखा।

बता दें कि फार्मासिस्ट पेंशन लागू करने, पदनाम बदलकर फार्मेसी ऑफिसर करने और 4600 ग्रेड पे आदि की मांग कर रहे हैं। जिला प्रधान ने कहा कि बहुत जल्द अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस सरकार को थमा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी