नरगिस की हत्या के आरोपित रॉकी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा

जासं, पानीपत: कलंदर चौक निवासी नरसिग की हत्या के आरोपित सिरफिरे राजीव कॉलोनी के रॉक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:19 PM (IST)
नरगिस की हत्या के आरोपित रॉकी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा
नरगिस की हत्या के आरोपित रॉकी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा

जासं, पानीपत: कलंदर चौक निवासी नरसिग की हत्या के आरोपित सिरफिरे राजीव कॉलोनी के रॉकी को पुलिस ने दो दिन की रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल इसराना थाना पुलिस पहले बरामद कर चुकी है।

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी सराजुद्दीन हाल पता सेठी मेडिकल स्टोर कलंदर चौक ने किला थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 13 मई 2018 की सुबह आठ बजे उसकी बेटी नरगिस का रॉकी ने अपहरण कर लिया। नरगिस का भाई अरशद भी रॉकी का दोस्त था। नरगिस को ढूंढ़ने में अरशद की उसके दोस्त महावीर कॉलोनी के महेंद्र, सेक्टर 12 के राजन तनेजा, खटीक बस्ती के गोपाल और सैनी कॉलोनी के प्रमोद मदद कर रहे थे। इसी रंजिश में 4 जुलाई को रॉकी ने महेंद्र के सेक्टर 12 साईं बाबा चौक के पास स्थित मसल्स स्ट्रैंथ जिम में आग लगा दी। उसने फोन कर महेंद्र व उसके साझीदार राजन तनेजा को धमकी दी। 11 जुलाई को सेक्टर 12 में ही रॉकी ने राजन तनेजा की गर्दन में गोली मार दी। इसके बाद 14 जुलाई को नौल्था के बस स्टैंड के पास पुलिस और रॉकी में मुठभेड़ हो गई। रॉकी ने हवलदार दिनेश की छाती में गोली मार दी। पुलिस ने रॉकी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 13 जुलाई को नरगिस की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को नाहरी गांव के पास कुएं में डाल दिया।

chat bot
आपका साथी