तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग हुए शामिल, 10 गांवों से होकर 40 किलोमीटर का सफर तय

रविवार को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से लेकर आमजन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान छोटे युवा से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय के जयकारों से सारा माहौल देशभक्तिमय हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 07:14 PM (IST)
तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग हुए शामिल, 10 गांवों से होकर 40 किलोमीटर का सफर तय
तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग हुए शामिल, 10 गांवों से होकर 40 किलोमीटर का सफर तय

जागरण संवाददाता, समालखा : कस्बे में रविवार को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से लेकर आमजन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान छोटे, युवा से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय के जयकारों से सारा माहौल देशभक्तिमय हो गया।

समाजसेवी नरेश जौरासी ने भी समस्त ग्रामीणों को साथ लेकर गांव के शहीद अजमेर स्टेडियम से तिरंगा यात्रा शुरू की, जो गढ़ी केवल, पावटी, डिकाडला, हथवाला, कारकौली, राक्सेड़ा, सिबलगढ़, बुढ़नपुर, देहरा से गांव महावटी तक पहुंची। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर करीब 40 किलोमीटर का सफर तय किया। यात्रा का हर गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। यात्रा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। नरेश जौरासी ने कहा कि आजादी के पर्व को हमें धूमधाम से मनाना चाहिए। ये आजादी अनेक बलिदानों के बाद हमें मिली है। उन्होंने कहा कि ये तिरंगा हमारी शान है। इसके सम्मान में हमेशा हर नागरिक को आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने अपने घरों पर तिरंगा लहराने का आह्वान किया। इस मौके पर धर्मबीर उर्फ बिदा, दलबीर दूहन, सतीश, अजय देहरा, प्रदीप, मोनू, टीनू महावटी, नरेंद्र जौरासी,राममेहर जौरासी, जयपाल, सुरेंद्र जौरासी, जगदीश, विनोद, सोनू जौरासी, पूर्व सरपंच श्याम, प्रवीन कारकौली, रोहताश, सतीश सिबलगढ़, रमेश हथवाला, रणधीर डिकाडला, नरेंद्र पावटी, कृष्ण स्वामी मौजूद रहा। गौ रक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कान्हा गोवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो रेलवे स्टेशन से चलकर रेलवे रोड से होते हुए अनाज मंडी स्थित शहीदी स्थल पर पहुंची। इस मौके पर प्रदीप भापरा, भगवत वशिष्ठ, सागर कश्यप, मोहित जागलान, अंकित उप्पल, प्रिस वर्मा, गौरव वर्मा, संचित अरोड़ा, हैप्पी शर्मा, विकास शर्मा, सिद्धार्थ बिहौली, मंदीप भापरा, रामफल पांचाल, अमित पावटी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी