चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जागरण संवाददाता पानीपत चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया। जिला प्रशा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 10:12 PM (IST)
चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, पानीपत : चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया। जिला प्रशासन, जिला रेडक्रास सोसाइटी, जिला बाल संरक्षण कार्यालय और शिक्षा विभाग ने सप्ताह में संयुक्त रूप से सहयोग किया। आर्य गल्स्त्र् पब्लिक स्कूल में हुए आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हरियाणवी लोकगीतों पर थिरकते हुए तालियां बंटोरी।

समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार रहे। अध्यक्षता रेडक्रास सोसाइटी के सचिव गौरव रामकरण ने की। प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, वन स्टाप सेंटर के सुनील कुमार व आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य कार्यक्रम को संबंधित करते हुए, बच्चों की हित की सीख दी। को-आर्डिनेटर पूजा मलिक ने विषय की जानकारी दी। पेंटिग-रंगोली बनाना जैसी प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

रेडक्रास सोसाइटी के उप अधीक्षक एवं निदेशक विनोद कुमार ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डा. मुकेश आर्य, बोधराज, उमेश शर्मा, सुदेश शर्मा, पूजा, सोनिया, वंशिका, संजीव शास्त्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी