जरूरतमंद बच्चियों की स्कूल फीस दी

जागरण संवाददाता, पानीपत : नए साल के उपलक्ष्य में सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jan 2018 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jan 2018 05:28 PM (IST)
जरूरतमंद बच्चियों की स्कूल फीस दी
जरूरतमंद बच्चियों की स्कूल फीस दी

जागरण संवाददाता, पानीपत : नए साल के उपलक्ष्य में सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसपी सिंह ओबराय के नेतृत्व में गुरप्रीत सिंह जब्बल व उनके सहयोगियों ने खादी कालोनी के ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की होनहार और जरूरतमंद दो बच्चियों की फीस भरकर उनका सहयोग किया। दोनों बच्चियां प्रतिभाशाली हैं। इनके पिता सरवेश कुमार लकवे से ग्रस्त हैं। बच्चों की मां लोगों के घर पर काम कर अपना गुजारा बहुत मुश्किल से कर रही हैं। ट्रस्ट के सदस्यों ने बच्चियों की सालाना फीस भरने का निर्णय लिया है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारे गुरुओं ने बताया है कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने अपने सहयोगियों द्वारा कविता नाम की गरीब कन्या के विवाह में 5100 रुपये का दान दिया। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह शिगारी, शबनम, सोनिया, प्रीति उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी