विज ने कहा, आेलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को देंगे 6 करोड़

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सरकार आेलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले अपने खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये देगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2016 09:23 AM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2016 03:58 PM (IST)
विज ने कहा, आेलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को देंगे 6 करोड़

चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा है कि रियो आेलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी को सरकार छह करोड़ रुपये देगी। हम अपने खिलाडि़याें के साथ हर समय और हर स्थिति में साथ हैं।

ब्राजील के रियो में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में विज ने कहा कि हरियाणा में सरकार अपने खिलाडि़यों के लिए काफी कुछ कर रही है। इस साल ही हमने खिलाडि़यों को पुरस्कार के रूप में 100 करोड़ रुपये दिए हैं। अनिल विज आेलंपिक में भाग ले रहे खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने रियो आए हुए हैं।

पढ़ें : तबादलों के लिए तैयार रहें हरियाणा के 49 हजार पीआरटी और टीजीटी

रियो ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाडि़यों के साथ अनिल विज।

फोटो गैलरी : तस्वीरें : विज रियो में बढ़ा रहे हैं खिलाडि़यों का हौसला, उठ रहे सवाल

उन्होंने कहा, हम हर हालत में खिलाडि़यों के साथ खड़े हैं। जो लोग मेरे रियो आने को लेकर सवाल उठा रहे हैं वे नकारात्मक सोच वाले हैं। ऐसे लोगों ने यहां भारत के खिलाफ अभियान चला रखा है। मैं यहां भारत के लिए लड़े रहे खिलाडि़यों के साथ खड़े होने और उनको समर्थन देने के लिए खड़े हुए हैं।

पढ़ें : हरियाणा के मंत्री सैनी को कोर्ट का समन, मतदाताओं काे प्रलोभन देने का आरोप

chat bot
आपका साथी