स्कूलों में गर्मी-सर्दी की छुट्टियां रद होंगी, हर दिन होगी एक घंटे अतिरिक्त पढ़ाई

हरियाणा में गर्मी और सर्दी की छुट्टियां रद होंगी। इसके साथ ही स्‍कूलों के खुलने पर हर दिन एक घंटे अतिरिक्‍त पढ़ाई होगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 12:23 PM (IST)
स्कूलों में गर्मी-सर्दी की छुट्टियां रद होंगी, हर दिन होगी एक घंटे अतिरिक्त पढ़ाई
स्कूलों में गर्मी-सर्दी की छुट्टियां रद होंगी, हर दिन होगी एक घंटे अतिरिक्त पढ़ाई

चंडीगढ़, [सुधीर तंवर]। हरियाणा में अभी स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, लेकिन जब भी कक्षाएं शुरू होंगी, छुट्टियों में कटौती कर इसकी भरपाई की जाएगी। अगर पहली जून से कक्षाएं शुरू होती हैं तो गर्मी और सर्दी की 15-15 दिन की छुट्टियां नहीं की जाएंगी। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की भी छुट्टी रद रहेगी। अगर कक्षाएं पहली जुलाई से शुरू होती हैं तो हर दिन एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं लगेंगी।

महीने के दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी रद होगा, पूरे करेंगे 234 पीरियड

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विशेष बातचीत में स्कूल-कॉलेजों के खुलने पर जारी असमंजस पर साफ किया है कि अभी कक्षाएं शुरू करने का कोई विचार नहीं है। शिक्षा विभाग के निर्धारित शेडयूल के अनुसार एक साल में 234 पीरियड लगते हैं। उन्‍होंने कहा कि शैक्षिक कैलेंडर में दर्ज छुट्टियों को रद कर लॉकडाउन के दिनों की भरपाई की जाएगी।

राज्‍य में स्‍कूलों में विद्यार्थियों के सिलेबस को कवर करने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरा प्लान बनाया हुआ है। उच्चतर शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से गाइडलाइन दी गई है कि 30 फीसद सिलेबस में छूट मिले और 50 अंक का पेपर हो।

फीस विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री, हमने नहीं लगाई रोक, सक्षम अभिभावक चुकाएं शुल्क

स्कूल फीस के विवाद पर शिक्षा मंत्री कहते हैं कि निजी स्कूल अपने स्टाफ को तनख्वाह दे रहे हैं। सक्षम अभिभावकों को पूरी फीस देनी चाहिए ताकि स्कूलों की व्यवस्था ठीक रहे और स्टाफ को सैलरी मिल सके। फीस माफी का सरकार का कोई निर्णय नहीं है। स्कूल संचालक एक महीने की ट्यूशन फीस ले सकते हैं। हालांकि कोई स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस नहीं ले सकता क्योंकि स्कूल बंद हैं।

दसवीं का रिजल्ट 20 मई तक, 12वीं पर अभी संशय

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की जिन चार विषयों की परीक्षाएं संचालित हो चुकी हैं, उनके औसत के आधार पर 20 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि बाद में इन बच्चों को विज्ञान की परीक्षा भी पास करनी होगी। बारहवीं के पेपरों की मार्किंग हो रही है, लेकिन रिजल्ट घोषित करने पर अभी सहमति नहीं बनी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के सामने भी यह मुद्दा रखा है। फिलहाल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के रिजल्ट पर अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षा अभी नहीं

महामारी के चलते कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षा पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। जब तक एक्सपर्ट नहीं कहेंगे, तब तक कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। स्कूली बच्चों को एजुसेट के जरिये एक महीने का पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नन्‍ही बेटियोंं के टैलेंट ने तोड़ा ईंट भट्ठा मजदूर पिता की गरीबी का लाॅक, दौलत व शोहरत से भरा दामन

यह भी पढ़ें: कोरोना पर हरियाणा-दिल्ली में टकराव बढ़ा, आवाजाही के‍ लिए Delhi का पास अमान्‍य किया

यह भी पढ़ें: LTC व DA के बाद अब हरियाणा कर्मच‍ारियों के अन्‍य भत्‍तों में कटौती की तैयारी, सरकार का संकेत

यह भी पढ़ें: अकेले रह रहे 75 साल के बुजुर्ग ने फेसबुक पर लिखा- मेरा बर्थडे है, Cake संग पहुंची तो रो पड़े

यह भी पढ़ें: 66 साल पूर्व नंगल बना था भारत-चीन में 'पंचशील समझौता' का गवाह, मिले थे नेहरू व चाऊ

यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से निपटने को बड़ा कदम: हरियाणा में एक साल तक नई भर्ती पर रोक, कर्मचारियों की एलटीसी बंद

यह भी पढ़ें: अनिल विज ने कहा- दिल्‍ली के कर्मचारी हरियाणा में बने कोरोना वाहक, केजरी इस पर रोक लगाएं


यह भी पढ़ें: महिला IAS मामले में केंद्रीय मंत्री गुर्जर का बड़ा बयान, कहा- 'रानी बिटिया' संग नहीं होने देंगे नाइंसाफी


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी