कॉलेज में स्टूडेंट ने लगाया फंदा, भड़के स्टूडेंट ने की तोड़फोड़, लाठीचार्ज

संवाद सहयोगी, रायपुररानी, पंचकूला : रायपुररानी के श्रीराम मुल्ख कॉलेज में एक छात्र द्वारा आत्मह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 09:24 PM (IST)
कॉलेज में स्टूडेंट ने लगाया फंदा, भड़के स्टूडेंट ने की तोड़फोड़, लाठीचार्ज
कॉलेज में स्टूडेंट ने लगाया फंदा, भड़के स्टूडेंट ने की तोड़फोड़, लाठीचार्ज

संवाद सहयोगी, रायपुररानी, पंचकूला : रायपुररानी के श्रीराम मुल्ख कॉलेज में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने के बाद भड़के विद्यार्थियों ने मंगलवार को जमकर बवाल किया। विद्यार्थियों ने स्टेट हाईवे नंबर 1 जाम कर दिया। पुलिस के देरी से पहुंचने से नाराज हुए छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाकर नारायणगढ़-रायपुररानी रोड पर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद विद्यार्थी और भी उग्र हो गए और कॉलेज परिसर में आकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर विद्यार्थियों को खदेड़ दिया और कुछ को मौके से हिरासत में ले लिया। लगभग तीन घटे तक चले बवाल के कारण कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया है। छात्र द्वारा खुदकशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस जाच में जुटी है। कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गाव भूरेवाला के एसआरएम कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र साहबुल अंसारी, जो मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था, ने निर्माणाधीन हॉस्टल विंग में जाकर फंदा लगा लिया। कॉलेज के विद्यार्थियों को मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे इसका पता लगा और बाद में सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस लगभग दस बजे मौके पर पहुंची। पुलिस के देरी से आने व कॉलेज प्रबंधन के बेरुखे रवैये से खफा विद्यार्थियों ने कॉलेज के बाहर रायपुररानी-नारायणगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए विद्यार्थियों को जब कॉलेज के टीचर्स मनाने आए तो उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाते हुए धक्का-मुक्की का प्रयास किया। छात्रों का कहना था कि प्रबंधन के सख्त व लापरवाह रवैये के कारण वे परेशान हैं, उन्हें बेवजह अनुशासन के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है। डीएसपी ने खूब समझाया, टस से मस नहीं हुए विद्यार्थी

मौके पर पहुंचे डीएसपी राजबीर सैनी ने विद्यार्थियों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब छात्र टस से मस नहीं हुए, तो पुलिस ने विद्यार्थियों पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया। विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में खडे़ वाहनों के साथ-साथ इमारत के शीशे भी तोड़ दिए। परिसर में नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर भी विद्यार्थियों ने जमकर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए कुछ विद्यार्थियों को भी हिरासत में लिया है। खुदकशी के कारणों का खुलासा नहीं

साहबुल अंसारी की खुदकशी के पीछे क्या कारण है। इसका खुलासा तो नहीं हो सका और न ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट मिला, लेकिन छात्रों द्वारा व्यक्त किए गए रोष से साफ जाहिर था कि कहीं न कहीं प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा ही कारण है। सीएमडी का बयान, विद्यार्थियों के सभी आरोप गलत

संस्थान के सीएमडी रोशनलाल जिंदल ने प्रबंधन पर विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। मृतक छात्र के संबंध में जिंदल का कहना था कि वह पढ़ाई में ठीक था और उसकी कोई सप्ली वगैरा भी नहीं थी। सादुल अंसारी की मृत्यु का उन्हें गहरा दुख है। आत्महत्या के क्या कारण रहे होंगे, पुलिस इसकी जाच कर रही है। डीएसपी बोले : मामले की संजीदगी से जांच जारी

डीएसपी राजबीर सैनी ने बताया कि एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, उसको लेकर संजीदगी से जाच की जा रही है। रोड जाम करने के सवाल पर उनका कहना था कि कुछ उपद्रवी छात्रों ने हंगामा किया है। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें सड़क से हटा दिया है। स्थिति नियंत्रण में है। छात्रों ने हॉस्टल वार्डन न होने व सुरक्षा को लेकर शिकायत व चिंता व्यक्त की है, जिसको लेकर जाच की जाएगी। आरोप : फीस के लिए प्रताड़ित करता था प्रबंधन

छात्रों ने विरोधस्वरूप कहा कि कॉलेज प्रबंधन उनसे बॉन्ड भरवाता है और घटिया खाना देता है और न ही बाहर खाने के लिए जाने देता है और जो छात्र मरा है, वो गरीब था, जिसे फीस के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस हर मामले की गहनता से जाच करे। क्योंकि इससे कई महीने पहले स्वामी देवीदयाल कॉलेज में भी एक छात्र की हॉस्टल से गिरकर मौत हो गई थी, लेकिन आज तक उस मामले में कुछ नहीं हुआ है, ऐसे ही इस मामले को भी दबा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी