हरियाणा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत, पांच विदेशियों सहित 76 संक्रमित, इनमें 32 तब्लीगी जमाती

हरियाणा मं रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। करनाल के मरीज की चंडीगढ़ पीजीआइ में मौत हो गई। राज्‍य में अब तक पांच विदेशियों सहित कोराने के 76 पॉजिटिव मरीज हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 11:00 PM (IST)
हरियाणा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत, पांच विदेशियों सहित 76 संक्रमित, इनमें 32 तब्लीगी जमाती
हरियाणा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत, पांच विदेशियों सहित 76 संक्रमित, इनमें 32 तब्लीगी जमाती

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोराेना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को करनाल के एक मरीज की चंडीगढ़ पीजीआइ में मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को दो और लोग महामारी की चपेट में आ गए। प्रदेश में अभी तक कुल 76 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 32 तब्लीगी और पांच विदेशी हैं। कोरोना के 61 मरीजों का अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और 15 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

करनाल के घरौंडा क्षेत्र के कोरोना मरीज की चंडीगढ़ पीजीआइ में मौत हो गई

करनाल के घरौंडा के रसीना गांव के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रविवार देर शाम चंडीगढ़ पीजीआइ में मौत हो गई। उसके परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गांव में चिंता बढ़ गई है। आसपास के क्षेत्र में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। आला अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लगातार बढ़ रहा संक्रमित लोगों का ग्राफ

तब्लीगी जमात के मरकज के बाद से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में संक्रमित लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ा है। गुरुग्राम में सर्वाधिक 18, पलवल में 17, फरीदाबाद में 14 और नूहं में आठ संक्रमित लोग मिले हैं। इनमें अधिकतर तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

गुरुग्राम में सर्वाधिक 18, पलवल में 17, फरीदाबाद में 14 और नूहं में आठ संक्रमित

पानीपत में चार, अंबाला और सिरसा में तीन-तीन, भिवानी और पंचकूला में दो-दो तथा हिसार, करनाल, कैथल, रोहतक और सोनीपत में कोराना के एक-एक मरीज सामने आए हैं। गुरुग्राम में नौ, पानीपत में तीन और फरीदाबाद, पलवल तथा सोनीपत में एक-एक मरीज ठीक होकर लौटे हैं।

5343 ने तोड़ा लॉकडाउन, 1890 गिरफ्तार

- प्रदेश में लॉकडाउन तोड़ने के 5343 मामले सामने आए हैं। कुल 1321 केस दर्ज कर 1890 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इसके अलावा 6088 वाहनों को इंपाउंड या चालान कर सात करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

- हरियाणा में मिले कोरोना के मरीजों में चार श्रीलंका, एक नेपाल, पांच तमिलनाडु,  तीन-तीन केरल व पश्चिम बंगाल, दो-दो तेलंगाना व बिहार और एक-एक उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली व महाराष्ट्र से हैं।

- 1536 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 978 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 482 की रिपोर्ट का इंतजार है।

-कुल 498 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

- 18 हजार 55 लोग अभी तक रखे गए निगरानी में जिनमें 4114 हुए खतरे से बाहर।

- 702 लोग आए कोरोना के मरीजों के संपर्क में जिनकी हो रही निगरानी।

- 17 हजार 353 लोग विदेश से लौटे हैं हरियाणा में, 13 हजार 941 लोगों की चल रही निगरानी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: उठा बड़ा सवाल, कहीं मजहब के प्रचार से अलग तो नहीं था तब्लीगी जमातियों का मकसद

यह भी पढें: टेस्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार, नए किट RTK कोविड-19 से दो से तीन मिनट में मिलेगी रिपोर्ट


यह भी पढ़ें: Corona से मिलकर लड़ेंगे देश के 425 रिसर्च स्कॉलर-साइंटिस्ट, PU के scholar ने बनाया खास ग्रुप

chat bot
आपका साथी