हरियाणा की सभी सीटों पर ताल ठोकेंगे हिन्दू महासभा के प्रत्याशी

योगी जयनाथ शनिवार को यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:37 AM (IST)
हरियाणा की सभी सीटों पर ताल ठोकेंगे हिन्दू महासभा के प्रत्याशी
हरियाणा की सभी सीटों पर ताल ठोकेंगे हिन्दू महासभा के प्रत्याशी

जासं, पंचकूला : अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी जयनाथ ने कहा है कि यह हकीकत है कि प्रत्येक सियासी दल को सिर्फ अपनी राजनीति से मतलब है। हिदुओं के हित की बात तो आज भी नहीं हो रही है। योगी जयनाथ शनिवार को यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। वे महासभा के पंजाब व हरियाणा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के सिलसिले आए थे।

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि हिदू महासभा की ओर से हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। योगी जयनाथ ने लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथू राम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताए जाने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि हमें संविधान के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना चाहिए। हमें पता है कि अदालत का फैसला उनके पक्ष में आएगा, लेकिन जब तक फैसला नहीं आता तब तक हमें सिर्फ हिदुत्व पर काम करना चाहिए और विवादित बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब 1947 में देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ तो यह कहने का कोई औचित्य नहीं बनता कि जो भारत में रहना चाहे रह सकता है। जब पाकिस्तान मुसलमानों को उनके धर्म के आधार पर दे दिया गया था, तो उस समय हिदुस्तान हिदुओ को क्यों नहीं दिया गया था। राममंदिर मामले में केंद्र सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र की सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए योगी जयनाथ ने कहा कि सरकारें मंदिर नहीं बना सकतीं। मंदिर हिन्दू समाज के नेतृत्व में ही बनेगा। इस अवसर पर रिक्की गुप्ता, गौरव गोस्वामी, संजीव राणा, गौरव शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी