हरियाणा में मार्केट होंगे open, मिठाई व नाई की दुकानें और बैंक्विट हॉल भी खुल सकेंगे

हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान बड़ी राहत देते हुए सरकार ने मार्केट खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही मिठाई नाई की दुकानें और बैंक्विट हॉल भी सशर्त खुल सकेंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 08:04 PM (IST)
हरियाणा में मार्केट होंगे open, मिठाई व नाई की दुकानें और बैंक्विट हॉल भी खुल सकेंगे
हरियाणा में मार्केट होंगे open, मिठाई व नाई की दुकानें और बैंक्विट हॉल भी खुल सकेंगे

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में बड़ी राहत देने की घोषणा करते हुए राज्‍य में मार्केट खोलने को मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार शाम आदेश जारी किया। अब 31 मई तक लागू लॉकडाउन के दौरान भी राज्‍य में मार्केट खुलेंगे। मार्केट में मिठाई की दुकानों से बिक्री तो होगी, लेकिन ग्राहक वहां खा नहीं सकेंगे। मैरिज बैंक्विट हॉल भी खोले जा सकेंगे, लेकिन 50 से अधिक लोग मौजूद नहीं रह सकेंगे।

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार शाम आदेश जारी कर राज्‍य में मार्केट खोलने की अनुमति दे दी, लेकिन इसके लिए कई शर्तें भी लगाई हैं। सरकार ने मार्केट खोलने को लेकर कई तरीके और दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। सरकार ने कहा है कि मार्केट में 50 फ़ीसदी दुकानें ही खुलेंगी। इसी कारण किसी भी दिन मार्केट बंद नहीं रहेगी

अब राज्‍य में नाई, सैलून, ब्यूटी पार्लर खुल सकेंगे, लेकिन कोरोना से बचाव व सुरक्षा के तरीके अपनाने होंगे। हरियाणा सरकार ने राज्‍य में मिठाई की दुकानों को भी खोलने और मिठाइयां बेचने की भी मंजूरी दे दी। सरकार के आदेश के अनुसार, दुकानदार मिठाइयां बेच सकेंगे, लेकिन दुकान में इसे खाने के लिए सर्व नहीं कर पाएंगे।

हरियाणा सरकार ने राज्‍य में मैरिज बैंक्विट हॉल भी खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि मैरिज बैंक्विट हॉल में 50 लोगों से ज्‍यादा लोग मौजूद नहीं रह सकेंगे। शादी के लिए लेकिन जिला उपायुक्‍ताें से इजाजत लेनी होगी।

यह भी पढ़ें:पीपीई किट्स पर भ्रष्टाचार की धूल, महंगे दाम पर घटिया किट्स की खरीद का बड़ा खेल


यह भी पढ़ें: अमेरिका से अमृतसर आए 167 लोगों में अलकायदा का खतरनाक आतंकी भी, खुलासे से हड़कंप

यह भी पढ़ें: अमृतसर से अमेरिका तक लोगाें की जुबां पर होगा मोगा, साेनू सूद व विकास खन्‍ना ने बढा़ई शान

यह भी पढ़ें: अमेरिका में गिरफ्तार किए गए 167 लोग अमृतसर पहुंचे, देखें पंजाब व हरियाणा के लाेगों की List

यह भी पढ़ें: वंडर गर्ल है म्‍हारी जाह्नवी, दुनिया भर के युवाओं की आइकॉन बनी हरियाणा की 16 की लड़की 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी