सीरो सर्वे से उत्साहित है हरियाणा सरकार, नए सिरे से बनेगी कोरोना से लड़ने की रणनीति

हरियाणा सरकार सीरो सर्वे से खासा उतसाहित है। हरियाणा में अन्‍य राज्‍यों की अपेक्षा कोरोना संक्रमण और उससे ठीक होने की दर बेहतर है। अब सरकार काेरोना से लड़ने को नई रणनीति बनाएगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 10:40 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 10:40 AM (IST)
सीरो सर्वे से उत्साहित है हरियाणा सरकार, नए सिरे से बनेगी कोरोना से लड़ने की रणनीति
सीरो सर्वे से उत्साहित है हरियाणा सरकार, नए सिरे से बनेगी कोरोना से लड़ने की रणनीति

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा सरकार कोरोना को लेकर सीरो सर्वे से बेहद उत्‍साहित है। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति और लोगों के कोरोना से ठीक होने की दर अन्‍य राज्‍योें से अच्‍छी है। ऐसे में प्रदेश सरकार अब नए सिरे से कोरोना से निपटने की रणनीति बनाएगी। हरियाणा केे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज का कहना है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में हरियाणा में संक्रमण फैलाव की दर बहुत कम है। ऐसे में अब कोरोना को लेकर नई रणनीति से काम होगा।

पड़ोसी राज्यों की तुलना में हरियाणा में संक्रमण फैलने की दर बहुत कम

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीरो रिपोर्ट के दो मायने समझाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सख्ती से लागू किए गए लॉकडाउन, स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस की भागीदारी, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निर्देश और हॉस्पिटल व होम आइसोलेशन संबंधित गाइडलाइन से कोरोना वायरस पर काफी हद तक अंकुश लगा।

स्वास्थ्य मंत्री विज ने थपथपाई राज्‍य के कोरोना योद्धाओं की पीठ

विज ने कहा कि प्रदेश में जिन लोगों को बीमारी की शिकायत हुई या जिनमें वायरस की संभावना दिखाई दी, हमने उन तक तुरंत पहुंच बनाकर जांच की। इससे आठ फीसद से भी कम लोगों मे कोरोना के आकर खुद जाने की पुष्टि हुई है।खास बात यह रही कि फतेहाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़ तथा कैथल में कोरोना संक्रमितों की दर तीन फीसद से भी कम मिली।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गैर एनसीआर जिलों की तुलना में एनसीआर जिलों का जनसंख्या घनत्व अधिक है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों में कड़ी मेहनत की जिसके फलस्वरूप हम सही सर्वे करने में सफल रहे। सभी जिलों के लिए सर्वेक्षण दल गठित किए गए। कुल 16 समूहों यानी 12 ग्रामीण और चार शहरी समूहों का चयन किया गया और चयनित व्यक्तियों की सहमति से रक्त के नमूने एकत्र किए गए।

स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा कहते हैं कि प्रदेश के 13 जिलों में आठ फीसद से भी कम लोग मिले जिन्हें कोरोना हुआ था। उन्होंने बताया कि यह सर्वे डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन एंड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ तथा चंडीगढ़ के पीजीआइएमईआर के सहयोग से कराया गया है। यह कोरोना केे खिलाफ आगे की रणनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सीरो सर्वेक्षण से हम प्रभावित लोगों की संख्या का अनुमान लगाने में सक्षम हुए है।

यह भी पढ़ें: Exclusive interview: हरियाणा कांग्रेस प्रधान सैलजा बोलीं- सोनिया को 23 नेताओं का पत्र लिखना हैरानीजनक

यह भी पढ़ें:  लड़ाकू विमान राफेल को पक्षियों से खतरा, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को लेकर IAF ने हरियाणा सरकार को पत्र 

यह भी पढ़ें: पंजाब पोस्ट मैट्रिक स्काॅलशिप घोटाले पर पर्दा डालने के लिए बुना गया था फाइलों का जाल

यह भी पढ़ें: हरियाणा के लखनौर साहिब में हैं श्री गुरु गोबिंद सिंह का ननिहाल, यहां बिताए थे बचपन के दिन

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी