1200 गायों पर हर माह खर्च हो रहे 20 लाख

जागरण संवाददाता, पंचकूला : श्रीमाता मनसा देवी परिसर के पास बनी श्रीमाता मनसा देवी गोधाम में नवरात्रो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 01:10 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 01:10 AM (IST)
1200 गायों पर हर माह खर्च हो रहे 20 लाख
1200 गायों पर हर माह खर्च हो रहे 20 लाख

जागरण संवाददाता, पंचकूला : श्रीमाता मनसा देवी परिसर के पास बनी श्रीमाता मनसा देवी गोधाम में नवरात्रों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ेगी। गोशाला ट्रस्ट में गायों को चारा खिलाने के लिए वैसे तो रोजाना सैकड़ों लोग आते है लेकिन विशेष त्योहारों के मौकों पर यह संख्या तीन से चार गुणा बढ़ जाती है। श्रद्धालु गायों को प्रसाद, गुड़, आटा, चारा, खिलाने और मासिक व वार्षिक दान भी करते है। ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल, चेयरमैन संजीव गोयल, महासचिव डॉ. नरेश मित्तल, उपप्रधान केवल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार भौजिया ने बताया कि रोजाना गायों को 150 से 200 क्विंटल चारा खिलाया जा रहा है और 4 से 5 हजार टन तूड़ी हर वर्ष गायों के लिए खरीदी जा रही है। 25 लाख रुपये तूड़ी प्रतिवर्ष खर्च किए जा रहे है जबकि हरे चारे का खर्च इससे कई गुणा अधिक है। एक बाड़े में 150 से 200 गायों को रखा है। नए पैदा बछड़ों के लिए अलग व्यवस्था है और दूध देने वाले गायों को अलग से रखा गया है। इसी तरह बैल एवं सांड़ों के लिए अलग बाड़ा बनाया गया है। गोशाला में ट्रस्ट की ओर से हर महीने 18 से 20 लाख रुपये का खर्च किया जा रहा है।

सभी गाय सरकारी, तीन माह में पड़ती चारा खाने की आदत

कुलभूषण गोयल ने बताया कि गोशाला ट्रस्ट में सभी गाय सरकारी है जोकि नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न कोनों से पकड़कर यहां छोड़ी गई है, जिनकी संख्या लगभग 1200 हो चुकी है। यह गाय पहले कूड़ा प्लास्टिक खाती थी जिन्हे हरा चारा खाने की आदत डालने में कम से कम तीन महीने लग जाते है। गायों के खाने, पीने के लिए पर्याप्त तूड़ी, चारा, पानी एवं अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। गायों के लिए डॉक्टर एवं दो फार्मासिस्ट रखे गए हैं जोकि बीमार होने पर गायों का इलाज करते हैं और रूटीन चेकअप भी किया जाता है। इसके अलावा सरकारी डॉक्टर भी आकर गायों की जांच करते है।

गायों की सेवा में हर कोई दे योगदान

गोयल ने लोगों से कहा कि गऊ का ¨हदू समाज में सबसे महत्वपूर्ण स्थान है और लोगों को गऊओं की सेवा के लिए आकर अपना योगदान देना चाहिए ताकि गाय सुरक्षित एवं बेहतर जीवन जी सकें। मौके पर ट्रस्ट के सदस्य हरगोबिंद गोयल, सतपाल सिंगला, भूपिंद्र गोयल, मिठुन लाल सिंगला, हरीश गोयल, सतीश सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, अशोक गर्ग, अंशु अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अजय गर्ग, केवल गर्ग, पीसी गुप्ता, दीपक बंसल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी