सुरक्षित और असरदार है कोरोना वैक्सीन

भारत में कोरोना का टीकाकरण शुरू हुए चार दिन हो चुके है लेकिन अभी भी कुछ लोगों में वैक्सीन को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 07:56 PM (IST)
सुरक्षित और असरदार है कोरोना वैक्सीन
सुरक्षित और असरदार है कोरोना वैक्सीन

अंकुर अग्निहोत्री, पलवल: भारत में कोरोना का टीकाकरण शुरू हुए चार दिन हो चुके है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों में वैक्सीन को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। ऐसे में सभी आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से दैनिक जागरण की टीम ने मंगलवार को उन चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की, जिनमें वैक्सीन लगने के बाद हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट दिखाई दिए। टीका लगने के बाद हल्का सा बुखार आया था, लेकिन दवाई खाने के बाद सुबह ठीक हो गया। हमने अक्सर देखा है कि जब बच्चों को किसी वैक्सीन का टीका लगाया जाता है तो उन्हें हल्का बुखार आ जाता है। इस वैक्सीन के साथ भी कुछ ऐसा ही है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

डा. अजय माम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल। टीका लगने के बाद बदन में हाथों में हल्का खिचाव महसूस हुआ था, लेकिन थोड़ी देर में सबकुछ ठीक हो गया। वैक्सीन असरदार है। इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। स्वयं व स्वजनों के बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं।

- डा. विजय, चिकित्सक। टीका लगने के बाद हल्की सी घबराहट हुई थी, लेकिन 10-15 मिनट के अंदर सब सामान्य हो गया। कोई दवा जब हमारे शरीर में जाती है तो थोड़ा बदलाव देखने को मिलता ही है। मेरा सबसे कहना है कि बिना वैक्सीन जरूर लगवाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें।

- नरेंद्र। स्वास्थ्य कर्मी, दूधौल सीएचसी मेरा हल्का सा बीपी बढ़ गया था, लेकिन 20 मिनट के बाद सब ठीक हो गया। टीका लगने के बाद कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं महसूस हुआ। मैं लगातार काम कर रहा हूं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

-पवन कौशन, स्वास्थ्य कर्मी। टीका लगवाने के बाद मुझे हल्का बुखार आया था और जिस हाथ पर इजेक्शन लगा था, उसमें थोड़ा दर्द था। लेकिन, दवा खाने के बाद बेहतर महसूस करने लगी। अब ठीक हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहूंगी कि वैक्सीन सुरक्षित है।

-पूनम, एएनएम

chat bot
आपका साथी