रक्तदान के प्रति दिखाया उत्साह तो मिली सराहना

विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान करने वाले युवाओं की खूब तारीफ हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 04:58 PM (IST)
रक्तदान के प्रति दिखाया उत्साह तो मिली सराहना
रक्तदान के प्रति दिखाया उत्साह तो मिली सराहना

जागरण संवाददाता, नारनौल :

विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान करने वाले युवाओं की खूब सराहना की गई। सामाजिक संगठन टाइगर क्लब द्वारा चलाए जा रहे 365 दिन 365 यूनिट रक्तदान मुहिम के तहत रविवार को नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रविवार को योगेश वर्मा, जयभगवान, नसीब सिंह, अशोक कुमार, रवींद्र, जयपाल, सुबोध, वीरेंद्र, राधेश्याम, राहुल, प्रशांत, योगेश, राहुल, सचिन, मुकेश, मुकुल, सोनू, राजकुमार, प्रमोद, वरुण, आकाश व साहिल ने रक्तदान किया। क्लब के प्रधान राकेश यादव ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी की जिदगी बचा सकते हैं। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रविवार को मंगलनाथ महाराज व यूएसएसएल एकेडमी के चेयरमैन राकेश यादव ने रक्तदाताओं को बैज लगा कर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि मनुष्य योनि में जन्म लेने के बाद प्राणी द्वारा किया सबसे बड़ा दान रक्तदान या अंगदान होता है इसलिए सभी युवाओं को साल में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। युवा साथी ग्रुप के संस्थापक संदीप प्रजापत ने कहा कि क्लब की मुहिम में युवा वर्ग अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में ब्लड बैंकों में रक्त की बहुत कमी चल रही है इसलिए युवा साथी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि सभी मिलकर किसी जरूरतमंद की मदद कर सकें। इस अवसर पर टिकू प्रधान, जयप्रकाश अग्रवाल, राजेश सैनी, अरुण सोनी, कपिल सैनी, शुभजोत जौहल, सोनू बिसनालिया, संदीप सैनी, विनय भार्गव आदि मौजूद थे।

------------

रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित

ससं, कनीना: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गांव ढाणा में बीइंग ह्यूमन सेवा मंडल व ब्लड डोनर्स रेवाड़ी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जोगिद्र मेमोरियल चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर 30 यूनिट रक्तदान किया गया इस अवसर पर सेठानी क्लॉथ हाउस कनीना ने सभी रक्तदाताओं को मास्क व फल वितरित किये।

बीइंग ह्यूमन सेवा मंडल के अध्यक्ष नवीन कौशिक ने बताया कि इस महामारी में आमजन व बीमार व्यक्तियों को रक्त की कमी न रहे इसलिए टीम द्वारा समय समय पर शिविर लगाए जाते हैं। जोगिद्र मेमोरियल क्लब से डॉ. सुल्तान सिंह ने कहा कि आज के समय में रक्तदान करने जैसा पुण्य का कार्य अन्य नहीं है। विभिन्न संस्थाओं ने मिलकर इस पवित्र कार्य किया जो सराहनीय है। इस अवसर पर ब्लड डोनर्स रेवाड़ी ग्रुप के संस्थापक नवीन यादव ने कहा कि टीम के साथ हर दिन किसी न किसी जरूरतमंद को रक्त प्रदान करते हैं। समाजसेवी सुरेश कुमार, सरपंच सुशील यादव आदि ने चिकित्सकों की टीम व संस्थाओं की हौसला आफजाई करते हुए सराहनीय कार्य बताया। इस अवसर पर अनिल गर्ग, साकेत, ऋषिराज, गजे सिंह, कुलदीप, दिनेश कुमार, आंचल इंश्योरेंस कनीना युवा क्लब ढाणा आदि संस्थानों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी