किसानों ने डीएपी को लेकर पुलिस लाइन के सामने लगाया जाम, आवागमन में परेशानी

जिला में डीएपी खाद को लेकर किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST)
किसानों ने डीएपी को लेकर पुलिस लाइन के सामने लगाया जाम, आवागमन में परेशानी
किसानों ने डीएपी को लेकर पुलिस लाइन के सामने लगाया जाम, आवागमन में परेशानी

जागरण संवाददाता, नारनौल: जिला में डीएपी खाद को लेकर किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को पुलिस लाइन में सुबह से महिला और पुरुष किसान लाइनों में लगकर डीएपी का इंतजार करते रहे। लेकिन दोपहर तक डीएपी नहीं आने से किसानों ने नारे बाजी करते हुए पुलिस लाइन के सामने सड़क जाम कर दिया। पुलिस लाइन के सामने करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक महिला व पुरुष किसान सड़क पर बैठे रहे। इससे नागरिक अस्पताल की तरफ जाने वाले वाहनों को अन्य मार्गों से जाना पड़ा। वहीं किसानों का आरोप था कि सुबह से भूखे प्यासे लाइनों में बैठे हुए थे। लेकिन शनिवार को डीएपी नहीं आने से खाली हाथ वापस लौटना पड़ेगा। जिला में आए दिन किसान डीएपी को लेकर सड़क जाम कर रहे हैं। हालांकि अब तक पुरुष किसानों में ही आपस में लाइन को लेकर धक्का मुक्की होती रही है। अब लाइनों को लेकर महिला किसानों में भी धक्का मुक्की की नौबत आ गई। धरने पर बैठे किसानों को दोपहर करीब दो बजे कृषि विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने समझा कर किसानों को शांत किया। कृषि विभाग से आए अधिकारियों की माने तो रविवार को 100 एमटी (दो हजार बैग) रविवार को डीएपी के आने की संभावना है। कृषि विभाग के ब्लाक अधिकारी अनिल बूरा ने बताया जिला में अभी भी डेढ़ लाख के करीब डीएपी बैग की किसानों को जरूरत है। लेकिन रविवार को अभी दो हजार बैग आने की संभावना है। जिससे आने वाले दिनों में भी किसानों की मुश्किल कम होती नजर नहीं आ रही है। डीएपी आने के बाद पुलिस लाइन में ही वितरित किया जाएगा।

-------

एक घंटे लगाया जाम

पुलिस लाइन के सामने महिला किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जहां सैंकड़ों किसान बीच सड़क में डीएपी को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि इस दौरान धरने पर बैठे किसानों ने एंबुलेंस को नहीं रोका और आने जाने के लिए रास्ता देते रहे। लेकिन अन्य वाहन चालकों को घंटे भर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए किसानों को समझाने की कोशिश की। लेकिन किसान धरने पर ही बैठे रहे। कृषि विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर धरना खत्म किया और रविवार को डीएपी देने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी