मंडी में जगह-जगह पड़ा कबाड़ बना किसानों व व्यापारियों के जी का जंजाल

संवाद सहयोगी, बाबैन: अनाज मंडी बाबैन में मंडी से कबाड़ उठाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा मंडी में धान से निकला कबाड़ न उठाने के कारण मंडी के व्यापारियों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनाज मंडी बाबैन में धान डालने के लिए जगह कम पड़ जाने के कारण किसानों को अपना धान मंडी की सड़कों पर डालने को मजबूर होना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 12:13 AM (IST)
मंडी में जगह-जगह पड़ा कबाड़ बना किसानों व व्यापारियों के जी का जंजाल
मंडी में जगह-जगह पड़ा कबाड़ बना किसानों व व्यापारियों के जी का जंजाल

संवाद सहयोगी, बाबैन: अनाज मंडी बाबैन में मंडी से कबाड़ उठाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा मंडी में धान से निकला कबाड़ न उठाने के कारण मंडी के व्यापारियों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनाज मंडी बाबैन में धान डालने के लिए जगह कम पड़ जाने के कारण किसानों को अपना धान मंडी की सड़कों पर डालने को मजबूर होना पड़ रहा है।

मंडी में आए किसान रघुबीर ¨सह, प्रवीण कुमार, महेंद्र ¨सह, बलकार ¨सह का कहना है कि मंडी में पड़ा कबाड़ किसानों को मोटा नुकसान पहुंचा रहा है। मंडी में धान की आवक ज्यादा होने के कारण किसानों का काफी धान इस कबाड़ में मिल रहा है जिससे कबाड़ की सफाई करने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं। किसानों के अलावा अनेक व्यापारियों ने भी मंडी में फडों, सड़कों और खाली जगहों में पड़ा कबाड़ तुरंत उठाने की मांग की है, ताकि किसानों और व्यापारियों को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

मंडी के व्यापारियों का कहना है कि मार्केट कमेटी द्वारा प्रति वर्ष मंडी में आने वाली फसलों से निकलने वाले कबाड़ का ठेका दिया जाता है, ताकि ठेकेदार समय पर मंडी से कबाड़ उठाकर मंडी की सफाई करवा सकें। व्यापारियों का कहना है कि ठेकेदार से बार-बार कबाड़ उठाने का आग्रह करने के बाद भी ठेकेदार मंडी की समय पर सफाई नहीं करवा रहा है। कबाड़ सांस की कई बीमारियों को भी जन्म देता है। मार्केट कमेटी के सचिव ने कहा कि इस बारे में पहले ही ठेकेदार को मंडी की सफाई करने के आदेश दिए जा चुके हैं और जल्दी ही मंडी की सफाई करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी