किक बॉक्सिग ई-चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र के लिवेश ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी लाडवा एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिग हरियाणा की ओर से शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिग ई-चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। लॉकडाउन के दौरान किक बॉक्सिग चैंपियनशिप का आयोजन संभव नहीं था जिसकी वजह से ई-चैंपियनशिप में यूजिकल फॉर्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महासचिव सतविद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के 15 जिलों के 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत एसोसिएशन के प्रधान राकेश खुराना ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्पो‌र्ट्स किक बॉक्सिग कुरुक्षेत्र के प्रधान अमित सिघल द्वारा की गई। प्रतियोगिता में 10-12 आयु वर्ग की पुरुष स्पर्धा में कुरुक्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:11 AM (IST)
किक बॉक्सिग ई-चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र के लिवेश ने मारी बाजी
किक बॉक्सिग ई-चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र के लिवेश ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, लाडवा : एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिग हरियाणा की ओर से शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिग ई-चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। लॉकडाउन में किक बॉक्सिग चैंपियनशिप का आयोजन संभव नहीं था, जिसकी वजह से ई-चैंपियनशिप में यूजिकल फॉर्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महासचिव सतविद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के 15 जिलों के 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत एसोसिएशन के प्रधान राकेश खुराना ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्पो‌र्ट्स किक बॉक्सिग कुरुक्षेत्र के प्रधान अमित सिघल द्वारा की गई। प्रतियोगिता में 10-12 आयु वर्ग की पुरुष स्पर्धा में कुरुक्षेत्र के लिवेश व महिला स्पर्धा में फरीदाबाद की स्वाति ने स्वर्ण पदक जीता। 7-9 आयु वर्ग की पुरुष स्पर्धा में कुरुक्षेत्र के आरव व महिला स्पर्धा में कुरुक्षेत्र की जेसिका ने स्वर्ण पदक जीता। 13-15 आयु वर्ग की हार्ड स्टाइल पुरुष स्पर्धा में कुरुक्षेत्र के युवराज व महिला स्पर्धा में फतेहाबाद की जैस्मीन ने स्वर्ण पदक जीता। 13-15 आयु वर्ग की सॉफ्ट स्टाइल महिला स्पर्धा में चरखी दादरी की खुशी ने स्वर्ण पदक जीता। 16-18 आयु वर्ग की हार्ड स्टाइल पुरुष स्पर्धा में कुरुक्षेत्र के भारत व महिला स्पर्धा में कुरुक्षेत्र की चेतना ने स्वर्ण पदक जीता। 19-45 आयु वर्ग की पुरुष स्पर्धा की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में रेवाड़ी के गणेश थापा, फरीदाबाद के मनीष गिरी, सिरसा के अमरजीत, आशीष व अमनदीप ने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 17 मई से प्रारंभ हो रही नेशनल ई-चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्यातिथि राकेश खुराना ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी प्रदेशस्तरीय खेलों का आयोजन ई-चैंपियनशिप के रूप में करना वास्तव में सराहनीय है। इसके लिए आयोजन कमेटी के सदस्य बधाई के पात्र हैं। प्रतियोगिता में अमित धारीवाल, अमरजीत सिंह, राजपाल सिंह, अजय सांगवान, अनूप, हन्नी अरोड़ा, धर्मेंद्र ठाकुर, गौरव भारद्वाज, गणेश थापा, राम भंडारी, सनी वर्मा, रणबीर, उमंग बैनीवाल ने ऑफिशल्स की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी