पावर प्लांट के बायलर में नष्ट किए नशीले पदार्थ

बाखली गांव स्थित सेन्सन पेपर मिल में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत तीन जिलों में जब्त नशीले पदार्थों को पावर प्लांट के बायलर में नष्ट किया गया। इसमें कुरुक्षेत्र के अलावा यमुनानगर अंबाला व जीआरपी अंबाला में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज करीब 91 मामलों में जब्त चूरापोस्त स्मैक गांजा सुल्फा हेरोइन चरस गांजा व नशीली दवाइयों को शामिल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 11:43 PM (IST)
पावर प्लांट के बायलर में नष्ट किए नशीले पदार्थ
पावर प्लांट के बायलर में नष्ट किए नशीले पदार्थ

-पुलिस ने 91 मामलों में जब्त किए थे संवाद सूत्र, पिपली : बाखली गांव स्थित सेन्सन पेपर मिल में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत तीन जिलों में जब्त नशीले पदार्थों को पावर प्लांट के बायलर में नष्ट किया गया। इसमें कुरुक्षेत्र के अलावा यमुनानगर, अंबाला व जीआरपी अंबाला में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज करीब 91 मामलों में जब्त चूरापोस्त, स्मैक, गांजा, सुल्फा, हेरोइन, चरस, गांजा व नशीली दवाइयों को शामिल किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल अंबाला सौरभ सिंह की अध्यक्षता में कमेटी ने सभी की बारीकी से जांच। कमेटी में पुलिस अधीक्षक अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा व पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डा. अंशु सिगला शामिल रही। एसपी डा. अंशु सिगला ने बताया कि इनमें चूरापोस्त तीन किवंटल 70 किलो 451 ग्राम, गांजा 26 किलो 165 ग्राम 68 मिलीग्राम, चरस 656 ग्राम, स्मैक-एक किलो 044 ग्राम 835 मिलीग्राम, हेरोइन 451 ग्राम 678 मिलीग्राम और नशीली दवाइयों के 11 मामलों में 991 इंजेक्शन, 3096 कैप्सूल व 4810 नशीली गोलियों को नष्ट किया गया।

पर्यावरण को बचाने के लिए नष्ट करने का निर्णय : डा. अंशु

डा. अंशु सिगला ने बताया कि इससे पूर्व फैसलाशुदा और विचाराधीन मामलों में जब्त किए गए नशीलें पदार्थों को लकड़ी की आग में जलाया जाता था। जिससे पर्यावरण पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता था और इस प्रक्रिया में खर्च भी अधिक आता था। पर्यावरण को बचाने के लिए राज्य स्तर पर उच्च अधिकारियों के विचार-विमर्श उपरांत पर्यावरण पर दुष्प्रभाव को रोकते हुए नष्ट करने का फैसला लिया। नशीले पदार्थों को बाखली पेपर मिल पिहोवा में आधुनिक यंत्रों के साथ नष्ट किया जाने लगा। यहां नशीले पदार्थों को फ्यूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। नशीले पदार्थों को पेपर मिल में प्रयोग होने वाले ईधन के साथ मिलाकर जलाया गया। इसके अतिरिक्त नौ मामलों में जब्त दो किलो 524 ग्राम 070 मिलीग्राम अफीम को नष्ट करने के लिए नीमच मध्य प्रदेश भेजा गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एएसपी कुरुक्षेत्र कर्ण गोयल, एएसपी अंबाला पूजा ढाबला, डीएसपी पिहोवा गुरमेल सिंह, डीएसपी रेलवे धीरज कुमार, डीएसपी यमुनानगर सुभाष चंद, निरीक्षक मांगेराम, प्रीतम सिंह पंच बाखली, नंबरदार रणजीत सिंह, ज्यूडिशियल मालखाना मोहर्र सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार सेन्सन पेपर मिल के निदेशक प्रदीप सैनी डायरेक्टर व राजेंद्र चोपड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी