इफ्तार पार्टी में हिदू-मुस्लिम ने कायम किया भाईचारा

कल्याण नगर स्थित हरिओम आश्रम में दावते इफ्तार का आयोजन साधु-संतों के सानिध्य में किया गया। हिदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सम्मिलित होकर साम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 07:26 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 07:26 AM (IST)
इफ्तार पार्टी में हिदू-मुस्लिम ने कायम किया भाईचारा
इफ्तार पार्टी में हिदू-मुस्लिम ने कायम किया भाईचारा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कल्याण नगर स्थित हरिओम आश्रम में दावते इफ्तार का आयोजन साधु-संतों के सानिध्य में किया गया। हिदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सम्मिलित होकर साम्प्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया। हरिओम आश्रम के संस्थापक स्वामी सत्यप्रेम जिज्ञासु ने इमाम सगीर अहमद तथा मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। दावते इफ्तार में इमाम सगीर अहमद तथा स्वामी सत्यप्रेम जिज्ञासु सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम होने की दुआ मांगी गई। इस मौके पर स्वामी शंकरानंद, स्वामी निर्मला नंद इत्यादि अन्य संतों ने भी इमाम सगीर अहमद का स्वागत किया तथा गले मिले। हिदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए इकट्ठे दावत को ग्रहण किया।

इमाम सगीर अहमद ने बताया कि रमजान के समय रोजेदार पूरे एक माह तक उपवास करते हैं। जिसमें दुआ करते है कि देश में तरक्की हो, ताकि लोगों को सुख समृद्धि के साथ रहें। इस अवसर पर इमाम सगीर अहमद के साथ मोहम्मद इलियास, जियाकत अली, इमतियाज, हाजी निजाम, निसार अहमद, सादिक खान, मोहम्मद यूनस, नंद किशोर, एचसी शर्मा, डॉ.एसी नागपाल अध्यक्ष सीनियर सिटीजन फोरम, ओपी गुलियानी, रमेश कुमार चौधरी, सोमनाथ कक्कड़ एडवोकेट, हंसराज खुराना, हंसराज खुराना, भावना किशोर, विनोद कुमार, जयदेव मौजूद थे। फोटो परिचय -

हरिओम आश्रम के संस्थापक स्वामी सत्यप्रेम जिज्ञासु इमाम सगीर अहमद तथा मुसलिम समुदाय के अन्य लोगों का स्वागत करते हुए और इमाम सगीर अहमद के गले मिलते हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी