धर्म नगरी को बनाना है बैगर फ्री : गुरमेल ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में चलाए जा रहे आप्रेशन मुस्कान की टीम की बैठक पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 10:03 PM (IST)
धर्म नगरी को बनाना है बैगर फ्री : गुरमेल ¨सह
धर्म नगरी को बनाना है बैगर फ्री : गुरमेल ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

जिले में चलाए जा रहे आप्रेशन मुस्कान की टीम की बैठक पुलिस उपाधीक्षक गुरमेल ¨सह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने जिले को बैगर फ्री बनाना है। जिसके लिए टीम के हर सदस्यों को पूरी लगन से काम करना होगा। भीख मांगने वाले बच्चों तथा घर से गुमशुदा बच्चों की विशेष रुप से तलाश करनी है। गौरतलब है कि हरियाणा को बैगर फ्री बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आप्रेशन मुस्कान चलाया हुआ है। जिसमें जिला पुलिस और जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों की एक सयुंक्त टीम का गठन किया गया है। बैठक में निरीक्षक छोटू राम, सहायक उपनिरीक्षक धर्मबीर, उपनिरीक्षक बलजीत ¨सह, सीआरओ सहायक उपनिरीक्षक कर्मबीर ¨सह, मुख्य सिपाही जसबीर, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन विरेंद्र काजल, इंदू शर्मा, विनोद भारद्वाज, मियां ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी