1080 छात्रों ने प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा में लिया भाग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Nov 2017 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 06 Nov 2017 12:34 AM (IST)
1080 छात्रों ने प्रतिभा खोज 
प्रतियोगी परीक्षा में लिया भाग
1080 छात्रों ने प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा में लिया भाग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा के लेवल वन परीक्षा में जिले भर से 1080 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड की ओर से लगाए गए परीक्षा को-आर्डीनेटर जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन दोपहर पहले 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक किया गया था। परीक्षा के लिए महंत प्रभातपुरी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जय भारती विद्यालय, बाल भारती उच्च विद्यालय और आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे और फ्लाइंट स्कवायड भी लगाई गई थी।

बाक्स

दसवीं के शिक्षार्थी ले रहे हैं भाग

परीक्षा में दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने भाग लिया। जो परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे वे 11वीं कक्षा में लेवल दो की परीक्षा में भाग लेंगे। जिसका आयोजन एनसीइआरटी की ओर से कराया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रति 12वीं तक प्रति माह दो हजार रुपये और स्नातक में प्रति माह तीन हजार रुपये स्कालरशिप प्रदान की जाती है।

chat bot
आपका साथी