स्वयंसेवकों ने गांव उचाना में चलाया जागरूकता अभियान

दयाल सिंह कॉलेज करनाल की एनएसएस यूनिट ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत गांव उचाना में एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:23 AM (IST)
स्वयंसेवकों ने गांव उचाना में चलाया जागरूकता अभियान
स्वयंसेवकों ने गांव उचाना में चलाया जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, करनाल

दयाल सिंह कॉलेज करनाल की एनएसएस यूनिट ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत गांव उचाना में एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों को कॉलेज प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर भारद्वाज ने शुभकामनाएं देकर रवाना करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए आह्वान किया है। प्रशासन तो अपने कार्य में लगा ही हुआ है ताकि इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया जाए। यह हमारा और आपका सौभाग्य है कि हम सब इस कड़ी से जुड़कर अपने आप को और लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। गांव उचाना में पहुंचने पर गांव के एमसी मोनू ने सभी स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए बताया कि प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के साथ हमारा गांव पहले से ही जुड़ा हुआ है और बाकी अब आप लोगों के इस अभियान से गांव में निश्चित ही प्लास्टिक या पॉलीथिन नही रहेगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद, डॉ. जयकुमार व प्रो. निधि जास्ट ने इस अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। स्वयंसेवकों ने बस अड्डे और गांव में बनी दुकानों के दुकानदारों और खरीदारी करने वाले लोगों को पोलिथिन का इस्तेमाल न करने की अपील करते हुए उन्हें जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने गांव के सरकारी स्कूल में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत नुकसानदायक है। इसके प्रयोग से हमारी सेहत पर विपरीत असर पड़ता है।

chat bot
आपका साथी