24 घंटे जगमगाएंगे क्षेत्र के नौ गांव

संवाद सहयोगी, घरौंडा : इलाके के 9 गांव म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत चयनित किए गए ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 02:02 AM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 02:02 AM (IST)
24 घंटे जगमगाएंगे क्षेत्र के नौ गांव
24 घंटे जगमगाएंगे क्षेत्र के नौ गांव

संवाद सहयोगी, घरौंडा : इलाके के 9 गांव म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत चयनित किए गए हैं। इनमें अब 24 घंटे बिजली रहेगी। योजना को लेकर पूरा सर्वेक्षण बिजली निगम की ओर से कर लिया गया है। जल्द ही इन गावों में धरातल पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बुधवार को शहरी बिजली वितरण निगम के एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

कैमला, गढ़ी मुल्तान, ¨डगर माजरा, कल्हेड़ी, मुंडोगढ़ी, सदरपुर, लालुपुरा, पीरबड़ौली व बल्हेड़ा गांवों को हरियाणा उत्तरी बिजली वितरण निगम की ओर से म्हारा गांव-जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है। इनमें विभाग की ओर से सर्वे किया जा चुका है। शहरी बिजली वितरण निगम के एसडीओ आदित्य कुंडू व ग्रामीण बिजली वितरण निगम के एसडीओ सतेंद्र कुंडू सर्वे टीम सदस्यों व कर्मचारियों के साथ गांव कैमला पहुंचे और सर्वे टीम द्वारा किए गए कार्यो का निरीक्षण कर टीम सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना एक लाभकारी योजना है। जिसमें उपभोक्ताओं को निर्बाधित 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाती है।

10 दिन बाद होगा पहले चरण का काम शुरू

एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि इन 9 गांवों में विभागीय सर्वे टीम ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। कैमला में टीम के सर्वे का निरीक्षण किया गया है। 10 दिन में सभी गांवों के निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके तुरंत बाद ही प्रथम चरण कार्य शुरू हो जाएगा।

कैसे मिलेगी 24 घंटे बिजली

एसडीओ के मुताबिक प्रथम चरण में पोल व केबल लगाने का कार्य किया जाएगा। जिसमें 15 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी। दूसरे चरण में घरों से मीटर बाहर निकालकर खंभों पर निकालने का कार्य शुरू होगा। जिसमें उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी। जब गांव में लाइन लोस 20 प्रतिशत पर आ जाएगा तो 22 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी। बिलों की रिकवरी होने के बाद 24 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी।

वर्जन-

योजना के तहत गांवों के सर्वे का निरीक्षण किया जा रहा है। टेंडर हो गए हैं। निरीक्षण कार्य पूरा होने के तुरंत बाद पहले चरण का कार्य शुरू हो जाएगा और 8 माह के अंदर सभी गांवों में जगमग योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी।

आदित्य कुंडू, एसडीओ बिजली निगम, घरौंडा।

chat bot
आपका साथी