मारपीट के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी

संवाद सहयोगी, घरौंडा बरसत गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से मारपीट के विरोध में ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)
मारपीट के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी
मारपीट के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी

संवाद सहयोगी, घरौंडा

बरसत गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से मारपीट के विरोध में बिजली कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। शहरी व ग्रामीण बिजली निगम के यूनिट कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर काम का बहिष्कार कर दिया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बुधवार को शहरी बिजली कार्यालय में आयोजित धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान लखपत रावल ने की। प्रधान लखपत रावल ने कहा कि बिजली कर्मचारी गांव बरसत में 12 अगस्त को बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे, लेकिन टीम के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने मारपीट की। इससे उनके कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने गाड़ी भी तोड़ दी। इस घटना से कर्मचारियों में रोष है। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन कोई भी सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई नहीं जाती, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर संघ यूनिट प्रधान राज ¨सह, सब यूनिट प्रधान कुलदीप राणा, सचिव इंद्रजीत ¨सह, संजीव कुमार, शीशपाल, ईश्म ¨सह, अम्मी ¨सह राणा, मोहन शर्मा, जसवंत ¨सह व कश्मीरी लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी