हाउस की पहली बैठक के लिए पार्षदों से मंगाए 90 फीसद प्रस्ताव एजेंडे में शामिल नहीं

पार्षद बोले- मेयर के प्रत्यक्ष चुनाव से उनकी अहमियत घटी? विपक्षी बोले- सत्ता पक्ष कर रहा है मनमानी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 07:49 AM (IST)
हाउस की पहली बैठक के लिए पार्षदों से मंगाए 90 फीसद प्रस्ताव एजेंडे में शामिल नहीं
हाउस की पहली बैठक के लिए पार्षदों से मंगाए 90 फीसद प्रस्ताव एजेंडे में शामिल नहीं

अश्विनी शर्मा, करनाल

जनवरी में निगम हाउस का शपथ ग्रहण होने के बाद 13 जून को छह माह बाद सदन की बैठक होने जा रही है। पहली ही बैठक से पहले मेयर ने पार्षदों को जोर का झटका दे दिया है। हर पार्षद से पांच पांच प्रस्ताव मंगाए गए। इसके बाद जो एजेंडा तैयार किया गया, इसमें पार्षदों के 90 फीसद प्रस्ताव शामिल ही नहीं किए गए।

पहली बैठक में अपने क्षेत्र की आवाज जोरशोर से उठाने का दम भर रहे पार्षद एजेंडे से मायूस नजर आ रहे हैं। दबी जुबान में उनका कहना है कि मेयर का चुनाव डायरेक्ट है, इसलिए पार्षदों की ज्यादा जरूरत ही नहीं है। हालांकि पार्षदों को आश्वासन दिया गया कि उनके छोटे मोटे काम रुटीन में ही करा दिए जाएंगे, जो एजेंडे में शामिल नहीं किया जा रहा। विपक्षी पार्षदों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि निगम में अब सिर्फ सत्ता पक्ष अपनी मनमर्जी चलाएगा, क्योंकि पहले ही निगम की बैठक चुनाव के छह माह बाद बुलाई जा रही है। होना तो यह चाहिए था कि अब तक निगम की दो बैठक हो जानी चाहिए थीं। बिना बातचीत किए तैयार किया एजेंडा : बलविद्र सिंह

फोटो---36 नंबर है।

वार्ड नंबर दो के पार्षद बलविद्र सिंह का कहना है कि वह पिछली बार भी

पार्षद थे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बिना पार्षदों से बातचीत

किए एजेंडा फाइनल कर दिया गया। पार्षदों के वार्ड संबंधित कार्यों को

एजेंडे में शामिल ही नहीं किया गया है। मनमर्जी से एजेंडा तैयार किया गया

है। एजेंड में शामिल नहीं हुए काम : कालड़ा

फोटो---39 नंबर है। वार्ड नंबर सात के पार्षद सुदर्शन कालड़ा ने कहा कि पांच काम मांगे गए

थे, लेकिन बाद में कहा गया कि एजेंडे में इतने काम शामिल नहीं होंगे।

उनके काम करा दिए जाएंगे। मेरठ रोड की सड़क के काम का टेंडर हो चुका है। नालियों का काम चल रहा है। इसलिए उन्हें कोई परेशानी नहीं है। कार्यों की लिस्ट सौंपी : परमजीत कौर

फोटो---38 नंबर है।

वार्ड तीन की पार्षद परमजीत कौर ने कहा कि उन्हें कहा गया है कि चार से ज्यादा काम दिए गए हैं, इसलिए यह एजेंड में शामिल नहीं हुए हैं। अलबत्ता

उनके काम करा दिए जाएंगे। उन्होंने अपनी लिस्ट सौंप दी है। इसमें बैंक कॉलोनी में पार्क में सुंदरीकरण, ओपन एयर जिम, निर्मल विहार और संधू कॉलोनी में ट्यूबवेल लगवाना शामिल है। मेयर ने कहा है कि उनके काम करा दिए जाएंगे। नक्शे पास नहीं होने का मामला उठाएंगे : गुलाटी

फोटो---37 नंबर है।

वार्ड 13 के पार्षद ईश गुलाटी का कहना है कि उनके मुख्य कामों के टेंडर हो चुके हैं। निगम हाउस की बैठक में वह नक्शे पास होने का मामला उठाएंगे। नगर निगम में नक्शे पास करने का काम या तो लेट हो रहा है या फिर नक्शा पास ही नहीं किया जा रहा है। इससे सरकार को नुकसान हो रहा है।

19 एकड़ जमीन को पट्टे पर देने का प्रस्ताव शामिल : मोनू

फोटो---40 नंबर है।

वार्ड 20 के पार्षद मोनू का कहना है कि उन्होंने पांच काम मेयर को भेजे थे। इन पर काम हुआ है। उनके वार्ड की 19 एकड़ जमीन को पट्टे पर दिए जाने का प्रस्ताव शामिल है। वह इस एजेंडे से संतुष्ट है।

कुछ फिजिबल नहीं थे तो कुछ का नहीं था एस्टीमेट तैयार : मेयर

फोटो----41 नंबर है।

मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि पार्षदों से जब काम मंगवाए गए थे तो कई फिजिबल नहीं थे तो कुछ में समानता नहीं थी। एस्टीमेट भी तैयार नहीं था। इन सब बातों को देखते हुए ही उन्होंने अब वार्डों का दौरा शुरू किया हुआ है ताकि जनता के जरूरत के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा सके। निगम हाउस की बैठक से इतर भी निगम आयुक्त के साथ बैठक कर पार्षदों के कार्यों की अप्रूवल ली जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी