तेज हवा व बादलों ने दी राहत दो दिन बूंदाबांदी के आसार

तेज पूर्वी हवा और बादलों से मंगलवार को गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 07:54 AM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 07:54 AM (IST)
तेज हवा व बादलों ने दी राहत दो दिन बूंदाबांदी के आसार
तेज हवा व बादलों ने दी राहत दो दिन बूंदाबांदी के आसार

जागरण संवाददाता, करनाल : कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और लू से मंगलवार को कुछ राहत मिली है। क्षेत्र में चली तेज हवा ओर बादल छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान गिरावट के साथ 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस बरकरार है। पूर्वी आद्र हवाएं चलने से नमी की मात्रा बढ़ी है। जिले लू का असर कम देखने को मिली। मौसम बदलाव से नमी की मात्रा 53 फीसदी तक पहुंच गई है। हवा 12.0 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हैं। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण धूल भरी आंधी के साथ बादलों की गरजना के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। छह जून तक यथास्थिति बनी रह सकती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी