परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए बच्चों को दिखाई जाएंगी फिल्में: डीसी

मार्च में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं से निवृत और तनाव मुक्त होकर जिले के स्कूली बच्चों को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक फिल्में देखने को मिलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 08:33 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 08:33 AM (IST)
परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए बच्चों को दिखाई जाएंगी फिल्में: डीसी
परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए बच्चों को दिखाई जाएंगी फिल्में: डीसी

जागरण संवाददाता, करनाल: मार्च में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं से निवृत और तनाव मुक्त होकर जिले के स्कूली बच्चों को मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक फिल्में देखने को मिलेंगी। वीरवार को बाल चित्र समिति दिल्ली के सहायक वितरण अधिकारी अशोक कुमार के साथ इस संबंध में डीसी विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिग हुई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकार व जनसंपर्क अधिकारी ने भाग लिया। डीसी ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी बच्चों के मनोरंजन के लिए हर साल अलग-अलग प्रदेशों और जिलों में जाकर फिल्मों का आयोजन करवाते हैं। सोसायटी के पास देश-विदेश में बनी ऐसी अनेकों फिल्में मौजूद रहती है। ऐसी फीचर फिल्में कॉमर्शियल नहीं होती। जिले में कब और कहां बच्चों को फिल्में दिखाई जाने का कार्यक्रम रहेगा। इस बारे डीसी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 25 मार्च से 30 मार्च तक का शेड्यूल रहेगा। प्रशासन के निर्देश पर, फिल्में जहा सिनेमा हॉल है, उसमे तथा मॉल में बने मूवी थियेटर में निशुल्क दिखाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को तिथिवार फिल्म दिखाने का कार्यक्रम बनाएंगे। चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी के सहायक वितरण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सोसायटी का गठन 1955 में हुआ था तब से लेकर अब तक बच्चों को फिल्में दिखाए जाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में इससे पहले हिसार व जींद में भी बच्चों को शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी