बाजार में 30 पुलिसकर्मी तैनात

जागरण संवाददाता, करनाल : दिवाली से पहले दैनिक जागरण की मुहिम का असर दिखने लगा है। लोगो

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 02:10 AM (IST)
बाजार में 30 पुलिसकर्मी तैनात

जागरण संवाददाता, करनाल : दिवाली से पहले दैनिक जागरण की मुहिम का असर दिखने लगा है। लोगों को सुविधाएं देने के लिए नगर निगम की चाल भले ही मंद हो, लेकिन सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट जरूर हो गई है। सिटी पुलिस ने 30 जवानों को बाजार की सुरक्षा में तैनात कर दिया है। इनमें 15 सादी वर्दी में बाजार के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।

इस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी हैं। सादी कपड़ों मे घूम रहे पुलिसकर्मियों को संदिग्ध लोग भी नहीं पहचान पाएंगे, हां वह संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों को जरूर भांप लेंगे। इसके अलावा 15 पुलिसकर्मी वर्दी में रहकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराएंगे। बाजार में बने चार मचानों पर बैठे पुलिसकर्मी भी दूरबीन से भीड़ पर नजर रखेंगे। पुलिस का दावा है कि इन प्रयासों से बाजार में चोरी की वारदातों में कमी आएगी। त्योहार के दिनों में बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को कम करने के लिए भी पुलिस ने योजना बनाई है। चार पहिया वाहनों की एंट्री पहले से ही बंद है। अब दिवाली से दो दिन पहले ई-रिक्शा को भी बाजार में जाने नहीं दिया जाएगा। कुछ ऐसे ही प्रयास यदि नगर निगम भी करे तो बात बन सकती है।

ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं कोई योजना

त्योहार के दिनों में शहर को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास कोई योजना नहीं है। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राजेंद्र ¨सह का कहना है कि दिवाली को लेकर कोई खास योजना उनकी ओर से नहीं बनाई गई है। यानि जैसा पहले था वैसा ही चलेगा। इससे साफ है शहर में सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण फिर से जाम की समस्या रहेगी। राजेंद्र ¨सह पहले भी टो क्रेन नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ चुके हैं।

आयुक्त नगर निगम डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि त्योहार के दिनों में नगर निगम शहर में तोड़फोड़ नहीं करना चाहता। हमने दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वह अपना सामान हद में रखें। टीम तैनात कर दी गई है यदि कोई सड़क पर सामान रखेगा तो नगर निगम उसका चालान करेगा। दिवाली में बाजारों में कचरा काफी इकट्ठा होता है इसलिए नेहरू पैलेस मार्केट में एक छोटा टिप्पर व दो-तीन छोटे डस्टबीन और रखवाए जाएंगे। इसके अलावा दिन रात चार शिफ्टों में सफाई करवाई जाएगी।

वर्जन

फोटो---23 नंबर है।

बाजार में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए 30 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इनमें से 15 सादे कपड़ों में गश्त पर रहेंगे। जबकि 15 पुलिसकर्मी वर्दी में होंगे। बाजार में चार मचान पहले ही बनाए जा चुके हैं। इन पर बैठे पुलिसकर्मी दूरबीन से हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। पूरे बाजार की नाकेबंदी कर दी गई है। दिवाली से दो दिन पहले गाड़ियों व थ्री व्हीलर के साथ ही ई-रिक्शा की भी बाजार में एंट्री बंद कर दी जाएगी। लोग भी पुलिस का सहयोग करें। कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

मोहन लाल, सिटी एसएचओ।

chat bot
आपका साथी