बेलर से पराली की गांठे बनाने पर मिलेगा 50 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि : कर्मचंद

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि सरकार के निर्णय अनुसार जो भी किसान धान कि पराली के स्ट्रॉ बेलर कि मदद से बंडल बनवाएगा उसे 1000 रुपये प्रति एकड़ यानि 50 रुपये प्रति क्विंटल (20 क्विंटल प्रति एकड़ की औसत पैदावार) के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:27 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:27 AM (IST)
बेलर से पराली की  गांठे बनाने पर मिलेगा  50 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि : कर्मचंद
बेलर से पराली की गांठे बनाने पर मिलेगा 50 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि : कर्मचंद

जागरण संवाददाता, कैथल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि सरकार के निर्णय अनुसार जो भी किसान धान कि पराली के स्ट्रॉ बेलर कि मदद से बंडल बनवाएगा उसे 1000 रुपये प्रति एकड़ यानि 50 रुपये प्रति क्विंटल (20 क्विंटल प्रति एकड़ की औसत पैदावार) के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर पंजीकरण करवाना होगा।

उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि किसान अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी फैक्ट्री,अंतिम प्रयोगकर्ता, पंचायत को चुनना होगा। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए फैक्ट्री द्वारा जारी पराली बेल विक्रय पर्ची-बिल प्रस्तुत करना होगा। ऐसे किसानों को भी यह राशि दी जाएगी जो ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्थान पर पराली कि बेल एकत्रित करवाएंगे। ग्राम पंचायत और कृषि विभाग के अधिकारी यह सत्यापित करेंगे की अमुक स्थान पर अमुक मात्रा में पराली की गांठे स्टोर की गई है। इस प्रकार से सभी प्रमाण पत्रों अथवा फैक्ट्री द्वारा जारी पराली बेल की विक्रय पर्ची-बिलों को जिला सत्रीय कमेटी द्वारा डीसी कैथल कि निगरानी में सत्यापन करने के पश्चात किसानों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कैथल में इस कार्य हेतु लगभग 105 बेलर मशीनें कार्य कर रही है और पराली की गांठे बना रही हैं। ------

chat bot
आपका साथी